ETV Bharat / bharat

रेलवे की राजस्व आय में यात्री खंड में 92 प्रतिशत की दर्ज हुई वृद्धि - unreserved passenger section

रेलवे की राजस्व आय में 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर तक मूल आधार पर कुल अनुमानित आय 33,476 करोड़ रुपये की हुई और इसके चलेत यात्री खंड में 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे की राजस्व आय (revenue income of railways) में 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर तक मूल आधार पर कुल अनुमानित आय 33,476 करोड़ रुपये की हुई और इसके चलेत यात्री खंड में 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने दी है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर, 2022 के अंत में यात्री खंड में भारतीय रेलवे का कुल राजस्व 33,476 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान हासिल किए गए 17,394 करोड़ रुपये से 92 प्रतिशत ज्यादा.

आरक्षित यात्री खंड (revenue income of railways) में, 1 अप्रैल, 8 अक्टूबर, 2022 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि के 34.56 करोड़ की तुलना में 42.89 करोड़ है, जो 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. इसी अवधि के दौरान आरक्षित यात्री खंड से अर्जित राजस्व 26,961 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 16,307 करोड़ रुपये था, जो 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

पढ़ें: EC से मंजूरी : शिंदे गुट को मिला दो तलवारें और ढाल चुनाव चिह्न

अनारक्षित यात्री खंड (unreserved passenger section) में, 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर, 2022 के बीच बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 90.57 करोड़ की तुलना में 268.56 करोड़ है, जो 197 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. अनारक्षित यात्री खंड से प्राप्त राजस्व 6,515 करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1086 करोड़ रुपये था, जो 500 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

नई दिल्ली: रेलवे की राजस्व आय (revenue income of railways) में 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर तक मूल आधार पर कुल अनुमानित आय 33,476 करोड़ रुपये की हुई और इसके चलेत यात्री खंड में 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने दी है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर, 2022 के अंत में यात्री खंड में भारतीय रेलवे का कुल राजस्व 33,476 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान हासिल किए गए 17,394 करोड़ रुपये से 92 प्रतिशत ज्यादा.

आरक्षित यात्री खंड (revenue income of railways) में, 1 अप्रैल, 8 अक्टूबर, 2022 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि के 34.56 करोड़ की तुलना में 42.89 करोड़ है, जो 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. इसी अवधि के दौरान आरक्षित यात्री खंड से अर्जित राजस्व 26,961 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 16,307 करोड़ रुपये था, जो 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

पढ़ें: EC से मंजूरी : शिंदे गुट को मिला दो तलवारें और ढाल चुनाव चिह्न

अनारक्षित यात्री खंड (unreserved passenger section) में, 1 अप्रैल से 8 अक्टूबर, 2022 के बीच बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 90.57 करोड़ की तुलना में 268.56 करोड़ है, जो 197 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. अनारक्षित यात्री खंड से प्राप्त राजस्व 6,515 करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1086 करोड़ रुपये था, जो 500 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.

Last Updated : Oct 11, 2022, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.