उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. यह शाही शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होगी. जानकारी के अनुसार राघव बारातियों के साथ नाव में सवार होकर होटल लीला पैलेस पहुंचेंगे.
पहले कार्ड बना सुर्खियां : इससे पहले दोनों की शादी का रिसेप्शन और फिर वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. राघव चड्ढा ने अपनी बारात निकालने की प्लानिंग अलग तरीके से की है. मीडिया सूत्रों के अनुसार राघव बोट (नाव) में बारात लेकर परिणीति को लेने पहुंचेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि उदयपुर की मशहूर शाही गणगौर बोट में ये बारात निकाली जाएगी. अगर ऐसा होता है तो ये ऐसा पहला मौका होगा जब किसी सेलिब्रिटी की बारात के लिए शाही गणगौर बोट का उपयोग किया जाएगा. इस शाही बोट का उपयोग गणगौर सवारी में किया जाता है. समय-समय पर इस बोट में परिवर्तन भी किया गया है.
![MP Raghav Chadha and Parineeti Chopra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-09-2023/rj-7203313-03-parineeti-chopraraghav-chadda-udaipur_17092023160151_1709f_1694946711_1091.jpg)
अलग-अलग होटलों में रुकेंगे दोनों परिवार : 24 सितंबर को सेहरा बंधने के बाद राघव और सभी बाराती नाव में सवार होकर होटल लीला पैलेस तक पहुंचेंगे. इस नाव को मेवाड़ी कल्चर के अनुसार डेकोरेट किया जाएगा. जानकारी के अनुसार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के परिवार दो अलग-अलग होटल में ठहरेंगे. राघव का परिवार ताज लेक पैलेस में तो परिणीति का परिवार होटल लीला में रुकेगा, जहां शादी की रस्में होंगी.
![MP Raghav Chadha and Parineeti Chopra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-09-2023/rj-7203313-03-parineeti-chopraraghav-chadda-udaipur_17092023160151_1709f_1694946711_81.jpg)
यह बजेंगे गाने : वायरल हो रहे वेडिंग कार्ड के अनुसार सेरेमनी के बाद दोपहर में लीला पैलेस में मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था की गई है. उसी शाम संगीत सेरेमनी होगी, जिसकी थीम 90 के दशक रखी गई है. इसमें 90 के दशक के गानों से शाम सजेगी. 24 सितंबर को राघव बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे. दोपहर 3:30 बजे जयमाला होगी. इसके आधे घंटे बाद शाम 4 बजे राघव-परिणीति अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे. रस्में पूरी होने के बाद शाम 6:30 बजे विदाई होगी. इसके बाद रात 8.30 बजे से रिसेप्शन और गाला डिनर होगा.