विशाखापत्तनम : नौसेना रविवार को यहां रामकृष्ण बीच पर नौसेना दिवस समारोह में भारत की युद्धक क्षमता का प्रदर्शन करेगी. पहली बार, नौसेना दिवस का मुख्य कार्यक्रम नयी दिल्ली के बाहर आयोजित किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी. वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' में नौसेना की उपलब्धियों की याद में देश में हर साल चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे जिसमें सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे.
-
#WATCH | Andhra Pradesh: Eastern Naval Command's full-dress final rehearsals concluded at Ramakrishna Beach in Visakhapatnam yesterday. The Command will observe Navy day on December 4 in Visakhapatnam. pic.twitter.com/nHOUE6nmP7
— ANI (@ANI) December 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Andhra Pradesh: Eastern Naval Command's full-dress final rehearsals concluded at Ramakrishna Beach in Visakhapatnam yesterday. The Command will observe Navy day on December 4 in Visakhapatnam. pic.twitter.com/nHOUE6nmP7
— ANI (@ANI) December 3, 2022#WATCH | Andhra Pradesh: Eastern Naval Command's full-dress final rehearsals concluded at Ramakrishna Beach in Visakhapatnam yesterday. The Command will observe Navy day on December 4 in Visakhapatnam. pic.twitter.com/nHOUE6nmP7
— ANI (@ANI) December 3, 2022
पढ़ें: लोकतांत्रिक प्रक्रिया की 'कुलीन समझ' के हर प्रकार को खारिज किया जाना चाहिए: सीजेआई
ऐसे में जब भारत 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है, नौसेना विशाखापत्तनम में एक 'अभियानगत प्रदर्शन' के माध्यम से देश की युद्धक शक्ति और क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी. भारतीय नौसेना के जहाज, पनडुब्बियां, विमान और पूर्वी, पश्चिमी तथा दक्षिणी नौसैन्य कमान के विशेष बल अपनी क्षमता और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. पूर्वी नौसेना कमान की फुल-ड्रेस फाइनल रिहर्सल शुक्रवार को विशाखापत्तनम के रामकृष्ण बीच पर संपन्न हुई.
(पीटीआई-भाषा)