ETV Bharat / bharat

राजस्थानः प्रागपुरा से युवती का अपहरण कर नशे का इंजेक्शन लगा कार में गैंगरेप - प्रागपुरा से युवती का अपहरण

जयपुर जिला ग्रामीण के प्रागपुरा थाना इलाके से गुरुवार शाम एक 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर (Jaipur Gang Rape Case) उसे जबरन कार में डालने और नशे का इंजेक्शन लगा गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

Jaipur Gang Rape Case, Pragpura Police Station Jaipur
नशे का इंजेक्शन लगा कार में गैंगरेप.
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 11:12 PM IST

जयपुर. राजधानी के प्रागपुरा थाना इलाके से एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता को आरोपी प्रागपुरा से जयपुर ले आए और होश आने पर पीड़िता नारायण सर्किल के पास कार से कूद गई. जिसके बाद उसने एसएमएस अस्पताल के गेट पर जाकर गार्ड को आपबीती बताई और गार्ड ने पीड़िता को पुलिस तक पहुंचाया. मामला प्रागपुरा का होने के चलते जयपुर पुलिस ने प्रागपुरा थाना पुलिस को सूचना दी. जिस पर प्रागपुरा थाना पुलिस देर रात जयपुर आकर पीड़िता को अपने साथ ले गई और प्रागपुरा में गैंगरेप व अपहरण की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

सीओ कोतवाली को सौंपी गई प्रकरण की जांच : प्रागपुरा थाने में प्रकरण दर्ज करने के बाद इसकी जांच (Girl Gang Raped in Car After Kidnapping) सीओ कोतवाली संध्या यादव को सौंपी गई है. प्रकरण की जांच के विषय में संध्या यादव शुक्रवार शाम जयपुर पहुंचीं और मामले की तहकीकात करना शुरू किया है. संध्या यादव ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और उसके बयान दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें : छात्रा के साथ हथियार के बल पर गैंगरेप, अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप...

पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि गुरुवार शाम तकरीबन 4 बजे पावटा से बदमाशों ने उसका अपहरण किया और कार में बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर (Woman Crime in Rajasthan) गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. जब पीड़िता को होश आया तो वह जयपुर के नारायण सिंह सर्किल पर चलती कार से कूद गई. जिस समय एसएमएस अस्पताल का गार्ड पीड़िता को पुलिस के पास लेकर पहुंचा उस वक्त पीड़िता के कपड़े फटे हुए थे और वह बदहवास स्थिति में थी. फिलहाल, पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है. पीड़िता का अपहरण किस स्थान से किया गया और वह किस स्थान पर बदमाशों के चंगुल से कूदकर कार से बाहर निकली, इन तथ्यों को वेरीफाई किया जा रहा है.

जयपुर. राजधानी के प्रागपुरा थाना इलाके से एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता को आरोपी प्रागपुरा से जयपुर ले आए और होश आने पर पीड़िता नारायण सर्किल के पास कार से कूद गई. जिसके बाद उसने एसएमएस अस्पताल के गेट पर जाकर गार्ड को आपबीती बताई और गार्ड ने पीड़िता को पुलिस तक पहुंचाया. मामला प्रागपुरा का होने के चलते जयपुर पुलिस ने प्रागपुरा थाना पुलिस को सूचना दी. जिस पर प्रागपुरा थाना पुलिस देर रात जयपुर आकर पीड़िता को अपने साथ ले गई और प्रागपुरा में गैंगरेप व अपहरण की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

सीओ कोतवाली को सौंपी गई प्रकरण की जांच : प्रागपुरा थाने में प्रकरण दर्ज करने के बाद इसकी जांच (Girl Gang Raped in Car After Kidnapping) सीओ कोतवाली संध्या यादव को सौंपी गई है. प्रकरण की जांच के विषय में संध्या यादव शुक्रवार शाम जयपुर पहुंचीं और मामले की तहकीकात करना शुरू किया है. संध्या यादव ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और उसके बयान दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें : छात्रा के साथ हथियार के बल पर गैंगरेप, अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप...

पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि गुरुवार शाम तकरीबन 4 बजे पावटा से बदमाशों ने उसका अपहरण किया और कार में बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर (Woman Crime in Rajasthan) गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. जब पीड़िता को होश आया तो वह जयपुर के नारायण सिंह सर्किल पर चलती कार से कूद गई. जिस समय एसएमएस अस्पताल का गार्ड पीड़िता को पुलिस के पास लेकर पहुंचा उस वक्त पीड़िता के कपड़े फटे हुए थे और वह बदहवास स्थिति में थी. फिलहाल, पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है. पीड़िता का अपहरण किस स्थान से किया गया और वह किस स्थान पर बदमाशों के चंगुल से कूदकर कार से बाहर निकली, इन तथ्यों को वेरीफाई किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.