नई दिल्ली : भारत ने चालू वित्तवर्ष में 28 फरवरी, 2021 तक 9.7 गीगावाट बिजली उत्पादन क्षमता की वृद्धि की है. राज्यसभा को मंगलवार को यह जानकारी दी गई.
बिजली और नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने राज्यसभा को एक लिखित जवाब में बताया कि भारत ने अप्रैल, 2020 से फरवरी, 2021 के दौरान 9.7 गीगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि की, जिसमें 3.8 गीगावॉट पारंपरिक ऊर्जा और 5.9 गीगावॉट नवीकरणीय एवं अक्षय ऊर्जा शामिल हैं.
वर्ष 2019-20 में, भारत ने 15.8 गीगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता की वृद्धि की थी.
पढ़ें- दिल्ली मेट्रो पर उपभोक्ता अधिकारों के हनन का आरोप
अप्रैल, 2015 से फरवरी, 2021 तक, भारत ने 117.9 गीगावॉट की बिजली उत्पादन क्षमता को जोड़ा है, जिसमें पारंपरिक स्रोत से 64.5 गीगावॉट और अक्षय स्रोतों से 53.4 गीगावॉट बिजली शामिल है.
मंत्री ने कहा, 28 फरवरी 2021 को देश में अक्षय ऊर्जा स्रोतों सहित कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता, 379.1 गीगावॉट की है. पिछले पांच वर्षों और चालू वर्ष वित्त वर्ष (28 फरवरी, वर्ष 2021 तक) के दौरान पारंपरिक और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से कुल 117.9 गीगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि की गई है.