ETV Bharat / bharat

Big News : डकैत केशव गुर्जर से पुलिस की मुठभेड़, 190 राउंड हुई फायरिंग...चकमा देकर भागा - Encounter in Ravines of Chambal

एक लाख से अधिक के इनामी डकैत केशव गुर्जर से चंबल के बीहड़ों में (Encounter in Ravines of Chambal) शुक्रवार को पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस की ओर से 190 राउंड गोलियां चलीं, लेकिन केशव गुर्जर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

Dodge And Ran Towards Madhya Pradesh, Crime in Rajasthan
डकैत केशव गुर्जर से पुलिस की मुठभेड़.
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 10:53 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 8:10 AM IST

धौलपुर. राजस्थान में धौलपुर पुलिस और एक लाख से अधिक के इनामी डकैत केशव गुर्जर की सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव के चंबल के बीहड़ों में मुठभेड़ हो गई. करीब 3 घंटे तक चली मुठभेड़ में (Police Encounter with Dacoit Keshav Gurjar) पुलिस की ओर से 190 गोलियां दागी गईं. घने जंगल का फायदा उठाकर डकैत केशव गुर्जर फरार हो गया. हालांकि, पुलिस अभी भी डांग क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 1 लाख 15 हजार रुपये का इनामी डकैत केशव गुर्जर सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव के जंगलों में दो साथियों समेत छिपा हुआ है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ डीएसटी टीम और अन्य पुलिस थानों का जाब्ता मौके पर भेजा गया. पुलिस को आते देख डकैत गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

190 राउंड हुई फायरिंग

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए डकैतों पर गोलियां दागना शुरू कर दिया. करीब 3 घंटे तक पुलिस के साथ डकैत लुका छुपी का खेल खेलते रहे. इस दौरान पुलिस की ओर से 190 राउंड गोलियां चलीं. घने जंगल का फायदा उठाकर डकैत केशव गुर्जर चंबल के बीहड़ों में फरार हो गया. उन्होंने बताया कि केशव गुर्जर की मध्य प्रदेश की सीमा में फरार होने की संभावना है. हालांकि, पुलिस द्वारा अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. डकैत दो साथियों के साथ जंगल में फरार हो चुका है.

डकैत केशव गुर्जर से पुलिस की मुठभेड़.

पढ़ें : सवा लाख के इनामी डकैत केशव की तलाश में SP का बीहड़ में डेरा, भूमिगत हुए डकैत

आपको बता दें कि डकैत केशव गुर्जर विगत लंबे समय से धौलपुर पुलिस के लिए (Crime Graph of Keshav Gurjar) बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. केशव गुर्जर के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, नकबजनी, रंगदारी, उद्यापन जैसे 4 दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

धौलपुर. राजस्थान में धौलपुर पुलिस और एक लाख से अधिक के इनामी डकैत केशव गुर्जर की सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव के चंबल के बीहड़ों में मुठभेड़ हो गई. करीब 3 घंटे तक चली मुठभेड़ में (Police Encounter with Dacoit Keshav Gurjar) पुलिस की ओर से 190 गोलियां दागी गईं. घने जंगल का फायदा उठाकर डकैत केशव गुर्जर फरार हो गया. हालांकि, पुलिस अभी भी डांग क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 1 लाख 15 हजार रुपये का इनामी डकैत केशव गुर्जर सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव के जंगलों में दो साथियों समेत छिपा हुआ है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ डीएसटी टीम और अन्य पुलिस थानों का जाब्ता मौके पर भेजा गया. पुलिस को आते देख डकैत गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

190 राउंड हुई फायरिंग

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए डकैतों पर गोलियां दागना शुरू कर दिया. करीब 3 घंटे तक पुलिस के साथ डकैत लुका छुपी का खेल खेलते रहे. इस दौरान पुलिस की ओर से 190 राउंड गोलियां चलीं. घने जंगल का फायदा उठाकर डकैत केशव गुर्जर चंबल के बीहड़ों में फरार हो गया. उन्होंने बताया कि केशव गुर्जर की मध्य प्रदेश की सीमा में फरार होने की संभावना है. हालांकि, पुलिस द्वारा अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. डकैत दो साथियों के साथ जंगल में फरार हो चुका है.

डकैत केशव गुर्जर से पुलिस की मुठभेड़.

पढ़ें : सवा लाख के इनामी डकैत केशव की तलाश में SP का बीहड़ में डेरा, भूमिगत हुए डकैत

आपको बता दें कि डकैत केशव गुर्जर विगत लंबे समय से धौलपुर पुलिस के लिए (Crime Graph of Keshav Gurjar) बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. केशव गुर्जर के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, नकबजनी, रंगदारी, उद्यापन जैसे 4 दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

Last Updated : Nov 5, 2022, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.