ETV Bharat / bharat

Pathan Controversy : पठान के रिलीज से एक दिन पहले लगे पोस्टर, लिखा- नहीं चलने देंगे फिल्म - पठान का विराेध

उत्तर प्रदेश के आगरा में अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान का विराेध शुरू हाे गया है. मंगलवार तड़के ही शहर में कई जगहाें पर बहिष्कार के पाेस्टर लगा दिए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 2:06 PM IST

आगरा : जिले में शाहरुख खान की फिल्म पठान (shahrukh khan film Pathan) का विराेध जारी है. यह फिल्म 25 जनवरी काे रिलीज हाेनी है. इससे एक दिन पहले मंगलवार काे अखिल भारत हिंदू महासभा ने फिल्म के बहिष्कार के पाेस्टर लगा दिए गए. सिनेमाघराें में फिल्म काे न चलने देने की चेतावनी दी गई है.

आगरा में अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान का विराेध
आगरा में अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान का विराेध

दिसंबर 2022 से ही सुपरस्टार शाहरुख खान (shahrukh khan) की फिल्म पठान (Pathan) का विरोध चल रहा है. फिल्म के गाने बेशर्म रंग में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी को लेकर बवाल मच गया था. प्रदेशभर में जगह-जगह साधु-संतों ने आपत्ति जताई थी. कई जगहाें पर फिल्म के पाेस्टर जला दिए गए थे. आगरा में भी हिंदूवादी संगठनाें ने फिल्म के विराेध में आवाज बुलंद की थी.

अब फिल्म रिलीज से एक दिन पहले फिर से विराेध हाेना शुरू हाे गया है. मंगलवार तड़के अखिल भारत हिंदू महासभा ने ताजनगरी में फिल्म पठान के बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए. इस पर लिखा है कि टुकड़े टुकड़े गैंग के अभिनेता और अभिनेत्री की फिल्म पठान किसी भी टॉकिज और मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित नहीं होने देंगे.

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगाई जाए. हम सिनेमाघरों में पठान मूवी नहीं लगने देंगे. अभिनेता शाहरुख खान पहले भी देश की संस्कृति को नीचा दिखाने का काम करते आए हैं. इस फिल्म में भी सनातन धर्म और संस्कृति का अपमान किया गया है. महासभा के जिला प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि शहर में फिल्म के बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए गए हैं. किसी टॉकीज और मल्टीप्लेक्स में इसे प्रदर्शित नहीं होने देंगे.

यह भी पढ़ें : समिट से पहले वीवीआईपी रूटों पर वॉल पेंटिंग को लेकर हुआ विवाद, जानें क्यों

आगरा : जिले में शाहरुख खान की फिल्म पठान (shahrukh khan film Pathan) का विराेध जारी है. यह फिल्म 25 जनवरी काे रिलीज हाेनी है. इससे एक दिन पहले मंगलवार काे अखिल भारत हिंदू महासभा ने फिल्म के बहिष्कार के पाेस्टर लगा दिए गए. सिनेमाघराें में फिल्म काे न चलने देने की चेतावनी दी गई है.

आगरा में अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान का विराेध
आगरा में अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान का विराेध

दिसंबर 2022 से ही सुपरस्टार शाहरुख खान (shahrukh khan) की फिल्म पठान (Pathan) का विरोध चल रहा है. फिल्म के गाने बेशर्म रंग में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी को लेकर बवाल मच गया था. प्रदेशभर में जगह-जगह साधु-संतों ने आपत्ति जताई थी. कई जगहाें पर फिल्म के पाेस्टर जला दिए गए थे. आगरा में भी हिंदूवादी संगठनाें ने फिल्म के विराेध में आवाज बुलंद की थी.

अब फिल्म रिलीज से एक दिन पहले फिर से विराेध हाेना शुरू हाे गया है. मंगलवार तड़के अखिल भारत हिंदू महासभा ने ताजनगरी में फिल्म पठान के बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए. इस पर लिखा है कि टुकड़े टुकड़े गैंग के अभिनेता और अभिनेत्री की फिल्म पठान किसी भी टॉकिज और मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित नहीं होने देंगे.

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगाई जाए. हम सिनेमाघरों में पठान मूवी नहीं लगने देंगे. अभिनेता शाहरुख खान पहले भी देश की संस्कृति को नीचा दिखाने का काम करते आए हैं. इस फिल्म में भी सनातन धर्म और संस्कृति का अपमान किया गया है. महासभा के जिला प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि शहर में फिल्म के बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए गए हैं. किसी टॉकीज और मल्टीप्लेक्स में इसे प्रदर्शित नहीं होने देंगे.

यह भी पढ़ें : समिट से पहले वीवीआईपी रूटों पर वॉल पेंटिंग को लेकर हुआ विवाद, जानें क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.