ETV Bharat / bharat

पेगासस पर बात करे केंद्र, संसदीय गतिरोध के लिए मंत्री जिम्मेदार : कांग्रेस सांसद - Parliamentary Minister Prahlad Joshi

कांग्रेस के लोकसभा सांसद और सचेतक मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने पेगासस जासूसी विवाद पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने विपक्ष को चर्चा नहीं करने देने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की. आक्रोश में मनिकम टैगोर ने केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि जोशी भी संसद की कार्यवाही को 'बाधित' करने के लिए जिम्मेदार हैं. ईटीवी भारत संवाददाता नियामिका सिंह ने मनिकम टैगोर से विशेष बात की.

कांग्रेस सांसद मनिकम
कांग्रेस सांसद मनिकम
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 6:40 PM IST

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का 9वां दिन भी आज हंगामेदार रहा. हालांकि, दोनों सदनों में हंगामे के बीच भी कई अहम विधेयक पारित हो चुके हैं. पीएम मोदी ने कांग्रेस के रवैये को लेकर तीखी टिप्पणी की थी. वहीं संसद में गतिरोध को लेकर कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार पर पलटवार किया है. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने कहा है कि विपक्ष पेगासस जासूसी के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती.

देखें वीडियो

ईटीवी भारत से बात करते हुए मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने कहा, 'हम केंद्र सरकार से जवाब चाहते हैं कि क्या उन्होंने पेगासस खरीदा है या कोई और अवैध रूप से जासूसी कर रहा है?' उन्होंने सरकार से तीखे सवाल किए और पूछा कि अगर जासूसी हो रही है, तो हम इस पर क्या कार्रवाई करने जा रहे हैं? अन्य देशों में पेगासस जासूसी को लेकर जांच और पूछताछ हो रही है, लेकिन हम संसद में चर्चा के लिए भी तैयार नहीं हैं, ऐसा क्यों है?

भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप लगाए हैं. इस बारे में पूछे जाने पर, मनिकम टैगोर ने कहा, 'सत्य प्रधानमंत्री द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता. संसद सत्ताधारी और विपक्षी दलों दोनों के लिए है. कल, अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में बोलने के लिए खड़े हुए, लेकिन 30 सेकंड के बाद, संसदीय कार्य मंत्री रोकने के लिए बीच में कूद गए.'

ये भी पढ़ें - सरकार पेगासस पर चर्चा के लिए तैयार हो, फिर चलेगा सदन : खड़गे

मनिकम टैगोर ने प्रह्लाद जोशी को लेकर कहा कि संसदीय कार्यमंत्री का कर्तव्य संसद चलाना है. अधीर रंजन चौधरी के वक्तव्य के दौरान जोशी भी बोलने के लिए खड़े हुए, इस कारण सदन स्थगित हो गया. आज फिर उन्होंने वही किया. उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही को बाधित करने के लिए प्रह्लाद जोशी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'अगर वे हमें बोलने नहीं देंगे, तो हम क्या करेंगे? संसद लोगों की चिंताओं को उठाती है. सरकार संसद में अपना एजेंडा नहीं चला सकती.'

गौरतलब है कि विपक्षी दल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में संसद में पेगासस जासूसी विवाद पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह भी सभी समान विचारधारा वाले दलों के दोनों सदनों के सांसदों ने संसद परिसर में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में बैठक की.

ये भी पढ़ें - सदन को नहीं चलने देना दुर्भाग्यपूर्ण, जनता से जुड़े मुद्दे पर सरकार चर्चा को तैयार : प्रह्लाद जोशी

इससे पहले आज, एक अहम घटनाक्रम में सर्वोच्च न्यायालय पेगासस विवाद को लेकर जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है.

इस पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का मुद्दा अलग हो सकता है. मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन सांसद होने के नाते, हम सदन में एक चर्चा चाहते हैं. संसद में गृह मंत्री को हमारे प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए क्योंकि हर लोकतांत्रिक संस्थान पर पेगासस स्पाईवेयर से हमला हुआ है.

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का 9वां दिन भी आज हंगामेदार रहा. हालांकि, दोनों सदनों में हंगामे के बीच भी कई अहम विधेयक पारित हो चुके हैं. पीएम मोदी ने कांग्रेस के रवैये को लेकर तीखी टिप्पणी की थी. वहीं संसद में गतिरोध को लेकर कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार पर पलटवार किया है. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने कहा है कि विपक्ष पेगासस जासूसी के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती.

देखें वीडियो

ईटीवी भारत से बात करते हुए मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने कहा, 'हम केंद्र सरकार से जवाब चाहते हैं कि क्या उन्होंने पेगासस खरीदा है या कोई और अवैध रूप से जासूसी कर रहा है?' उन्होंने सरकार से तीखे सवाल किए और पूछा कि अगर जासूसी हो रही है, तो हम इस पर क्या कार्रवाई करने जा रहे हैं? अन्य देशों में पेगासस जासूसी को लेकर जांच और पूछताछ हो रही है, लेकिन हम संसद में चर्चा के लिए भी तैयार नहीं हैं, ऐसा क्यों है?

भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप लगाए हैं. इस बारे में पूछे जाने पर, मनिकम टैगोर ने कहा, 'सत्य प्रधानमंत्री द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता. संसद सत्ताधारी और विपक्षी दलों दोनों के लिए है. कल, अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में बोलने के लिए खड़े हुए, लेकिन 30 सेकंड के बाद, संसदीय कार्य मंत्री रोकने के लिए बीच में कूद गए.'

ये भी पढ़ें - सरकार पेगासस पर चर्चा के लिए तैयार हो, फिर चलेगा सदन : खड़गे

मनिकम टैगोर ने प्रह्लाद जोशी को लेकर कहा कि संसदीय कार्यमंत्री का कर्तव्य संसद चलाना है. अधीर रंजन चौधरी के वक्तव्य के दौरान जोशी भी बोलने के लिए खड़े हुए, इस कारण सदन स्थगित हो गया. आज फिर उन्होंने वही किया. उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही को बाधित करने के लिए प्रह्लाद जोशी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'अगर वे हमें बोलने नहीं देंगे, तो हम क्या करेंगे? संसद लोगों की चिंताओं को उठाती है. सरकार संसद में अपना एजेंडा नहीं चला सकती.'

गौरतलब है कि विपक्षी दल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में संसद में पेगासस जासूसी विवाद पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह भी सभी समान विचारधारा वाले दलों के दोनों सदनों के सांसदों ने संसद परिसर में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में बैठक की.

ये भी पढ़ें - सदन को नहीं चलने देना दुर्भाग्यपूर्ण, जनता से जुड़े मुद्दे पर सरकार चर्चा को तैयार : प्रह्लाद जोशी

इससे पहले आज, एक अहम घटनाक्रम में सर्वोच्च न्यायालय पेगासस विवाद को लेकर जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है.

इस पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का मुद्दा अलग हो सकता है. मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन सांसद होने के नाते, हम सदन में एक चर्चा चाहते हैं. संसद में गृह मंत्री को हमारे प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए क्योंकि हर लोकतांत्रिक संस्थान पर पेगासस स्पाईवेयर से हमला हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.