ETV Bharat / bharat

राजस्थान: सड़क किनारे खड़े टेंपो को इको गाड़ी ने मारी टक्कर, मासूम बच्चा सहित दो की मौत

कैलादेवी से मुंडन करा कर लौट रहा परिवार धौलपुर के बाड़ी सदर थाने इलाके में हादसे का शिकार (Parked Tempo hit by a 4 wheeler In Dholpur) हो गया. सड़क किनारे खड़ी टेंपो को एक इको गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 महीने का मासूम 'बाबू' और उसके चाचा की मौत हो गई. वहीं, चार अन्य घायल हो गये.

The family returning after getting shaved from Kailadevi became a victim of an accident in the Bari Sadar police station area of Dholpur. An eco vehicle hit the tempo parked on the side of the road. A 6-month-old baby also died in this accident. All the people aboard the tempo were residents of Akola town in Agra district of Uttar Pradesh.
Dholpur Road Accident: सड़क किनारे खड़े टेंपो को इको गाड़ी ने मारी टक्कर, मुंडन करा लौट रहे मासूम 'बाबू' की गई जान
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 1:22 PM IST

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर इलाके में आज तड़के एक सड़क हादसे में एक 6 माह के मासूम और उसके चाचा की दर्दनाक मौत हो गई. पीड़ित परिवार कैलादेवी में मुंडन करा कर टेंपो से लौट रहे थे तभी सामने से एक तेज रफ्तार इको गाड़ी ने टक्कर मार (Parked Tempo hit by a 4 wheeler In Dholpur) दी. हादसे में चार महिलाएं भी घायल हो गयी जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. बाद में दो गंभीर रूप से घायल महिलाओं को आगरा रेफर कर दिया गया है.

टेंपो सवार घायल महिला खुशबू (पत्नी धीरज, उम्र 25 वर्ष) और प्रीति (पत्नी नीरज, उम्र 32 वर्ष) ने बताया कि वो 6 माह के बाबू (पुत्र वीरेंद्र) का मुंडन कराने के लिए कैला देवी गए थे. कैला देवी से लौटने के बाद (Family returning from Kaila Devi met an accident in Dholpur ) सुबह के समय बाड़ी सदर थाने के पास जलपान के लिए टेंपो को सड़क किनारे रोका गया. तभी सामने से एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टेंपो में टक्कर मार (Dholpur Road Accident) दी. हादसे में टेंपो में सवार 6 माह के मासूम बाबू के साथ उसके चाचा गीतम (पुत्र जोगिंद्र उम्र 22 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- ओडिशा में पुलिस इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया. बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अकोला कस्बे का रहने वाला है. पीड़ित परिवार 6 माह के मासूम का मुंडन करा कर वापस लौट रहा था. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने मौके से इको गाड़ी को ज़ब्त कर लिया है. परिजनों की तहरीर पर पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतकों के शवों को सौंप दिया जाएगा.

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर इलाके में आज तड़के एक सड़क हादसे में एक 6 माह के मासूम और उसके चाचा की दर्दनाक मौत हो गई. पीड़ित परिवार कैलादेवी में मुंडन करा कर टेंपो से लौट रहे थे तभी सामने से एक तेज रफ्तार इको गाड़ी ने टक्कर मार (Parked Tempo hit by a 4 wheeler In Dholpur) दी. हादसे में चार महिलाएं भी घायल हो गयी जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. बाद में दो गंभीर रूप से घायल महिलाओं को आगरा रेफर कर दिया गया है.

टेंपो सवार घायल महिला खुशबू (पत्नी धीरज, उम्र 25 वर्ष) और प्रीति (पत्नी नीरज, उम्र 32 वर्ष) ने बताया कि वो 6 माह के बाबू (पुत्र वीरेंद्र) का मुंडन कराने के लिए कैला देवी गए थे. कैला देवी से लौटने के बाद (Family returning from Kaila Devi met an accident in Dholpur ) सुबह के समय बाड़ी सदर थाने के पास जलपान के लिए टेंपो को सड़क किनारे रोका गया. तभी सामने से एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टेंपो में टक्कर मार (Dholpur Road Accident) दी. हादसे में टेंपो में सवार 6 माह के मासूम बाबू के साथ उसके चाचा गीतम (पुत्र जोगिंद्र उम्र 22 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- ओडिशा में पुलिस इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया. बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अकोला कस्बे का रहने वाला है. पीड़ित परिवार 6 माह के मासूम का मुंडन करा कर वापस लौट रहा था. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने मौके से इको गाड़ी को ज़ब्त कर लिया है. परिजनों की तहरीर पर पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतकों के शवों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.