ETV Bharat / bharat

मुंबई में 500 वर्ग फुट के घरों का टैक्स माफ, जानिए कितने परिवारों को होगा फायदा

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 5:56 PM IST

महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार ने नए साल पर मुंबईवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुंबई निगम क्षेत्र की सीमा में स्थित 500 वर्ग फुट के घरों पर संपत्ति कर (Property tax) माफ कर दिया है.

Chief Minister Uddhav Thackeray
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई: महाविकास अघाड़ी सरकार ने नए साल में मुंबईवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुंबई निगम क्षेत्र की सीमा में स्थित 500 वर्ग फुट तक की आवासीय संपत्तियों पर कोई संपत्ति कर नहीं लगेगा. महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने इससे पहले दिन में शहरी विकास विभाग की बैठक में इस निर्णय की घोषणा की. मुंबई के निगम चुनावों से पहले यह घोषणा की गई है. चुनाव अगले महीने संभावित है. बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने प्रशासन से इस फैसले को तत्काल क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है.

शिवसेना ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में मुंबईवालों के लिए यह घोषणा की थी. मुंबई नगर निगम से मंजूरी मिलने के बाद यह प्रस्ताव राज्य सरकार के पास था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक के बाद शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे (Urban Development Minister Eknath Shinde) ने इसकी जानकारी दी.

शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई में 500 वर्ग फुट के घरों (500 square feet houses ) पर संपत्ति कर माफ कर दिया गया है. इस फैसले से वृहन मुंबई निगम क्षेत्र (बीएमसी) की सीमा में 500 वर्ग फुट से कम के 16 लाख मकान मालिकों को लाभ होगा. जिसमें 28 लाख परिवार रहते हैं.

पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार के 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना संक्रमित

इन सभी परिवारों को सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है. लेकिन 500 वर्ग फुट (500 square feet houses) के घरों पर संपत्ति कर की छूट के साथ, एनएमसी (NMC) का राजस्व अब हर साल 340 करोड़ रुपये कम हो जाएगा.

मुंबई: महाविकास अघाड़ी सरकार ने नए साल में मुंबईवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुंबई निगम क्षेत्र की सीमा में स्थित 500 वर्ग फुट तक की आवासीय संपत्तियों पर कोई संपत्ति कर नहीं लगेगा. महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने इससे पहले दिन में शहरी विकास विभाग की बैठक में इस निर्णय की घोषणा की. मुंबई के निगम चुनावों से पहले यह घोषणा की गई है. चुनाव अगले महीने संभावित है. बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने प्रशासन से इस फैसले को तत्काल क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है.

शिवसेना ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में मुंबईवालों के लिए यह घोषणा की थी. मुंबई नगर निगम से मंजूरी मिलने के बाद यह प्रस्ताव राज्य सरकार के पास था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक के बाद शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे (Urban Development Minister Eknath Shinde) ने इसकी जानकारी दी.

शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई में 500 वर्ग फुट के घरों (500 square feet houses ) पर संपत्ति कर माफ कर दिया गया है. इस फैसले से वृहन मुंबई निगम क्षेत्र (बीएमसी) की सीमा में 500 वर्ग फुट से कम के 16 लाख मकान मालिकों को लाभ होगा. जिसमें 28 लाख परिवार रहते हैं.

पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार के 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना संक्रमित

इन सभी परिवारों को सरकार की ओर से बड़ी राहत मिली है. लेकिन 500 वर्ग फुट (500 square feet houses) के घरों पर संपत्ति कर की छूट के साथ, एनएमसी (NMC) का राजस्व अब हर साल 340 करोड़ रुपये कम हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.