चण्डीगढ़ : पंजाब (Punjab) के मुद्दों को लेकर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया है. सिद्धू का ट्वीट सामने आया है जिसमें सिद्धू ने कहा कि पंजाब पूरे देश में सब से अधिक कर्जदार सूबा है.
उन्होंने ट्वीट में कहा है कि पंजाब की जीडीपी का 50 प्रतिशत कर्ज है. नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीट में कहा गया है कि राज्य का आधे से अधिक खर्च महंगे कर्ज के साथ चल रहा है. सिद्धू ने ट्वीट में लिखा है कि सरकार और सूबे को अपने असली मुद्दों से भटकना नहीं चाहिए. हर पंजाबी और पार्टी वर्कर इस मसले के हल का समाधान चाहता है.
सिद्धू ने में लिखा है कि वित्तीय जवाबदेही और पारदर्शिता पंजाब के वित्तीय मॉडल के थम हैं. उन्होंने जवाबदेही का मतलब समझाते हुए कहा कि इसका मतलब है कि हर योजना में लगने वाला फंड कहाँ से आ रहा है. इसकी जानकारी हर आदमी को होना चाहिए.
ये पढ़ें: ईडी और सीबीआई निदेशकों के कार्यकाल बढ़ाना सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ : कांग्रेस
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार पारदर्शिता का मतलब राज्य के वित्तीय हालात बारे में लोगों को जानकारी देना है. उनके अनुसार कर्ज लेना मसले का हल नहीं है. इसके लिए सरकार को आय के अन्य माध्यमों के बारे में सोचना चाहिए.
उन्होंने कहा कि टैक्स से जो कमाई होती है उसको कर्ज उतारने में नहीं लगाना चाहिए. इसे लोगों के विकास में खर्च करना चाहिए. गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष लगातार सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. जिसके कारण सरकार और पार्टी दोनों की किरकिरी हो रही है.
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार राज्य कांग्रेस अध्यक्ष और सरकार के बीच यदि तनाव जारी रहा है आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.