चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से नजदीकी को लेकर कहा कि सब जानते हैं कि सिद्धू और इमरान साथ क्रिकेट खेलते थे. सिद्धू करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने के कार्यक्रम में शामिल होने पाकिस्तान गए थे, सभी जानते हैं कि उसके खुलने से सिख समुदाय को अपार खुशी मिली है. नवजोत कौर ने सवाल किया कि जब सिद्धू भारत को जिताने के लिए जान लगा रहे थे तो वह 'राष्ट्रीयता' थी या 'राष्ट्र-विरोधी' काम?
दरअसल कैप्टन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिद्धू को देश की सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया था. इस्तीफे के बाद कैप्टन ने बार-बार आलाकमान और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ ट्वीट्स की झड़ी लगा दी है.
कैप्टन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धू की पत्नी ने कहा, 'अगर सिद्धू देशद्रोही हैं तो कैप्टन को कुछ सबूत देना चाहिए और कैप्टन साहब ने सिद्धू को सलाखों के पीछे क्यों नहीं डाला?
गौरतलब है कि सिद्धू को अध्यक्ष और चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस आलाकमान ने कांग्रेस में दरार को खत्म करने की कोशिश कर रहा है. वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना विद्रोही स्वर दिखाना शुरू कर दिया है. पहले कैप्टन और सिद्धू ट्वीट का खेल, खेल रहे थे लेकिन अब कैप्टन अमरिंदर सिंह खुलकर सामने आ गए हैं.
पढ़ें- भाजपा का दामन थामेंगे या नई पार्टी बनाएंगे अमरिंदर, जानिए कैप्टन के पास कितने विकल्प
सोशल मीडिया पर कैप्टन की तस्वीर जारी कर स्पष्ट संदेश दिया गया है कि टीम कैप्टन 2022 के लिए तैयार है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि वह निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में देखना है कि कैप्टन अलग पार्टी बनाते हैं या फिर कोई दूसरा विकल्प चुनकर पार्टी में फिर से दबदबा बनाते हैं.
पढ़ें- क्या कांग्रेस को लगता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह छोड़ देंगे 'हाथ' ?
पढ़ें- सिद्धू का संबंध पाकिस्तान से है, उनका सीएम बनना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा : अमरिंदर