ETV Bharat / bharat

आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लें: पीएम मोदी - पीएम मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इसी दिन संविधान में 73वें संशोधन के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था अस्तित्व में आई थी. पंचायती राज मंत्रालय प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाता है.

PM Modi should take a pledge to make Panchayats more empowered to build a self-reliant India
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लें पीएम मोदी
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 10:12 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पंचायती राज दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ हैं, जिनकी मजबूती में ही नए भारत की समृद्धि निहित है. आइए, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लें.'

देश में सत्ता के विकेंद्रीकरण की दिशा में 24 अप्रैल, 1993 का दिन ऐतिहासिक माना जाता है,क्योंकि इसी दिन संविधान में 73वें संशोधन के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था अस्तित्व में आई थी. पंचायती राज मंत्रालय प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाता है.

ये भी पढ़ें- जम्मू में पीएम मोदी की रैली स्थल से 12 किमी दूर धमाका, जमीन में हुआ डेढ़ फुट गहरा गड्ढा

यह आयोजन देश के अलग-अलग हिस्सों से पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे बात करने और उनकी उपलब्धियों को सम्मान देने, उन्हें आगे के लिए और सशक्त बनाने एवं प्रेरित करने का अवसर होता है. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर रविवार को जम्मू कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली गांव में एक कार्यक्रम है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पंचायती राज दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. पंचायतें भारतीय लोकतंत्र का आधारस्तंभ हैं, जिनकी मजबूती में ही नए भारत की समृद्धि निहित है. आइए, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लें.'

देश में सत्ता के विकेंद्रीकरण की दिशा में 24 अप्रैल, 1993 का दिन ऐतिहासिक माना जाता है,क्योंकि इसी दिन संविधान में 73वें संशोधन के द्वारा पंचायती राज व्यवस्था अस्तित्व में आई थी. पंचायती राज मंत्रालय प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाता है.

ये भी पढ़ें- जम्मू में पीएम मोदी की रैली स्थल से 12 किमी दूर धमाका, जमीन में हुआ डेढ़ फुट गहरा गड्ढा

यह आयोजन देश के अलग-अलग हिस्सों से पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे बात करने और उनकी उपलब्धियों को सम्मान देने, उन्हें आगे के लिए और सशक्त बनाने एवं प्रेरित करने का अवसर होता है. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर रविवार को जम्मू कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली गांव में एक कार्यक्रम है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.