उदयपुर. जिले के नाई थाना क्षेत्र में मंगलवार को कुएं में डूबने से महिला और उसके 3 बच्चों की मौत हो गई. घर के पास के ही खुले कुएं में एक बच्चा खेलते-खेलते गिर गया. इसके बाद उसे बचाने के चक्कर में दोनों बच्चे और मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में डूबने से चारों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया है.
नाई थानाधिकारी श्याम रत्नू ने बताया कि नाई थाना क्षेत्र के बाछार गांव की घटना है. यहां एक बच्चे के कुएं में गिरने के बाद उसे बचाने के चक्कर में दो बच्चे और मां भी कूद गई. पानी में डूबने से सभी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से चारों के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक बच्चों की उम्र करीब 8, 10 और 12 साल है. जबकि मृतक महिला की उम्र 30 साल बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं. घटना की सूचना पर अस्पताल के बाहर जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं. एक ही परिवार से 4 लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.