नई दिल्ली: ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामणि (Dr RK Jenamani Senior Scientist IMD) ने कहा कि चक्रवात 'आसनी' की वजह से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि संबंधित इलाकों में नौका चलाने व मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है और स्थानीय लोगों को चेतावनी जारी की गई है.
चक्रवात की गति के बारे में जानकारी देते हुए डॉ जेनामणि ने कहा कि चक्रवात 'आसनी' के अंडमान द्वीप समूह के साथ-साथ म्यांमार और दक्षिण बांग्लादेश तट की ओर बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान इसके अंडमान द्वीप समूह के साथ, म्यांमार तट के उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. चक्रवात आसनी के प्रभाव को रोकने के लिए जारी किसी विशेष दिशा-निर्देश के बारे में पूछे जाने पर डॉ. जेनामणि ने कहा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा चेतावनी जारी की गई है. म्यांमार से से पोर्ट ब्लेयर तक के क्षेत्र में नौकायन या मछली पकड़ने पर पहले ही रोक लगा दी गई है.
यह पूछे जाने पर कि क्या इस चक्रवात का उत्तर भारत या नई दिल्ली के तापमान पर प्रभाव पड़ेगा? तो डॉ जेनामणि ने कहा कि इसका, उत्तर भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हां अगर आप तापमान की बात कर रहे हैं, तो कल नई दिल्ली में 38.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो कि बहुत अधिक है. हालांकि यह असामान्य नहीं है क्योंकि 5-10 साल में यह अक्सर होता है कि मार्च के अंत तक तापमान 38-40 डिग्री तक बढ़ जाता है. पिछले साल भी 30 मार्च को दिल्ली में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. डॉ जेनामणि ने कहा कि चूंकि हवा की स्थिति बदल रही है, इसलिए अगले 5 दिनों तक तापमान के 39 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने का अनुमान नहीं है.