ETV Bharat / state

अमानतुल्लाह खान की रिहाई के आदेश को ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, 18 नवंबर को सुनवाई - AMANATULLAH KHAN ED CASE

दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप के विधायक अमानतुल्लाह खान को 2 सितंबर को किया गया था गिरफ्तार.

अमानतुल्लाह खान की रिहाई के आदेश को ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, 18 नवंबर को सुनवाई
अमानतुल्लाह खान की रिहाई के आदेश को ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, 18 नवंबर को सुनवाई (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2024, 4:47 PM IST

नई दिल्ली: एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को रिहा करने के राऊज एवेन्यू कोर्ट के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट ईडी की याचिका पर 18 नवंबर को सुनवाई करेगा. ईडी की ओर से इस याचिका पर आज ही सुनवाई की मांग की गई. हाईकोर्ट ने ईडी की याचिका पर 18 नवंबर को सुनवाई करने का आदेश दिया. आज सुबह राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ईडी की ओर से दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था. स्पेशल जज जीतेंद्र सिंह ने अमानतुल्लाह खान को एक लाख रुपये के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया. ईडी ने इसी फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य: ईडी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं, लेकिन आरोपी के खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए अनुमति नहीं ली गई है. ऐसे में ईडी के चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया जा सकता है. कोर्ट ने पूरक चार्जशीट की दूसरी आरोपी मरियम सिद्दीकी को बरी कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि मरियम सिद्दीकी के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है.

अमानतुल्लाह को 2 सितंबर को किया गया था गिरफ्तार: ईडी ने 2 सितंबर को अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था. ईडी के मुताबिक दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में गड़बड़ियों में अमानतुल्लाह खान ही मुख्य आरोपी है. इस मामले में चार लोग पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जो अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी के मुताबिक अमानतुल्लाह खान ने आपराधिक गतिविधियों से काफी संपत्ति अर्जित की और अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदी है. ईडी के मुताबिक छापे के दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य ऐसे मिले हैं जिनसे पता चलता है कि वो मनी लाउंड्रिंग के अपराध में लिप्त हैं.

ये भी पढ़ेंः

नई दिल्ली: एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को रिहा करने के राऊज एवेन्यू कोर्ट के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट ईडी की याचिका पर 18 नवंबर को सुनवाई करेगा. ईडी की ओर से इस याचिका पर आज ही सुनवाई की मांग की गई. हाईकोर्ट ने ईडी की याचिका पर 18 नवंबर को सुनवाई करने का आदेश दिया. आज सुबह राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ईडी की ओर से दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था. स्पेशल जज जीतेंद्र सिंह ने अमानतुल्लाह खान को एक लाख रुपये के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया. ईडी ने इसी फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य: ईडी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं, लेकिन आरोपी के खिलाफ अभियोजन चलाने के लिए अनुमति नहीं ली गई है. ऐसे में ईडी के चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया जा सकता है. कोर्ट ने पूरक चार्जशीट की दूसरी आरोपी मरियम सिद्दीकी को बरी कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि मरियम सिद्दीकी के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है.

अमानतुल्लाह को 2 सितंबर को किया गया था गिरफ्तार: ईडी ने 2 सितंबर को अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था. ईडी के मुताबिक दिल्ली वक्फ बोर्ड की भर्ती में गड़बड़ियों में अमानतुल्लाह खान ही मुख्य आरोपी है. इस मामले में चार लोग पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जो अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी के मुताबिक अमानतुल्लाह खान ने आपराधिक गतिविधियों से काफी संपत्ति अर्जित की और अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदी है. ईडी के मुताबिक छापे के दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य ऐसे मिले हैं जिनसे पता चलता है कि वो मनी लाउंड्रिंग के अपराध में लिप्त हैं.

ये भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.