ETV Bharat / bharat

अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट - MHA ने जारी किया अवैध रोहिंग्या अप्रवासियों पर अलर्ट

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पूरे भारत में कम से कम 12 राज्यों को अलर्ट जारी किया है, जहां अवैध रोहिंग्या अप्रवासी रह रहे हैं. एक खुफिया रिपोर्ट के बाद अलर्ट जारी किया गया है.

illegal Rohingya
illegal Rohingya
author img

By

Published : May 2, 2022, 8:22 PM IST

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पूरे भारत में कम से कम 12 राज्यों को अलर्ट जारी किया है, जहां अवैध रोहिंग्या अप्रवासी रह रहे हैं. एक खुफिया रिपोर्ट के बाद अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें संदेह है कि अवैध रोहिंग्या अप्रवासी, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट में राष्ट्रीय राजधानी में जहांगीरपुरी हिंसा के पीछे अवैध रोहिंग्याओं का हाथ होने का भी संदेह है.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए ईटीवी भारत को बताया कि रोहिंग्या जहांगीरपुरी इलाके सहित राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग जगहों पर रहते पाए गए हैं. अधिकारी ने कहा कि विभिन्न राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है ताकि संबंधित राज्य सरकारें किसी भी प्रकार की हिंसा और कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई कर सकें.

यह भी पढ़ें- पढ़ने गए थे पाकिस्तान, मगर आतंकी बनकर लौटे, सुरक्षा बलों ने किया अब तक 17 टेररिस्टों का सफाया

गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक और केरल में अलर्ट जारी किया है. गृह मंत्रालय ने पहले कहा था कि रोहिंग्याओं के असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है. गृह मंत्रालय ने पहले कहा था कि चूंकि अवैध अप्रवासी वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना गुप्त तरीके से प्रवेश करते हैं, इसलिए उनके असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है. गौरतलब है कि म्यांमार में भेदभाव और हिंसा से बचने के लिए अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुसलमान पड़ोसी देश बांग्लादेश और भारत समेत अन्य देशों में पलायन कर गए हैं.

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने पूरे भारत में कम से कम 12 राज्यों को अलर्ट जारी किया है, जहां अवैध रोहिंग्या अप्रवासी रह रहे हैं. एक खुफिया रिपोर्ट के बाद अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें संदेह है कि अवैध रोहिंग्या अप्रवासी, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट में राष्ट्रीय राजधानी में जहांगीरपुरी हिंसा के पीछे अवैध रोहिंग्याओं का हाथ होने का भी संदेह है.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए ईटीवी भारत को बताया कि रोहिंग्या जहांगीरपुरी इलाके सहित राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग जगहों पर रहते पाए गए हैं. अधिकारी ने कहा कि विभिन्न राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है ताकि संबंधित राज्य सरकारें किसी भी प्रकार की हिंसा और कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई कर सकें.

यह भी पढ़ें- पढ़ने गए थे पाकिस्तान, मगर आतंकी बनकर लौटे, सुरक्षा बलों ने किया अब तक 17 टेररिस्टों का सफाया

गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक और केरल में अलर्ट जारी किया है. गृह मंत्रालय ने पहले कहा था कि रोहिंग्याओं के असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है. गृह मंत्रालय ने पहले कहा था कि चूंकि अवैध अप्रवासी वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना गुप्त तरीके से प्रवेश करते हैं, इसलिए उनके असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है. गौरतलब है कि म्यांमार में भेदभाव और हिंसा से बचने के लिए अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुसलमान पड़ोसी देश बांग्लादेश और भारत समेत अन्य देशों में पलायन कर गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.