जयपुर. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जयपुर के रामनिवास बाग में अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी जयपुर पहुंचे. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है. भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं. लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और कार्यों को अपनाया है और कांग्रेस की गांरटी को ठुकराया है. 2024 में मोदी सरकार वापस बनेगी, इसकी गारंटी हो चुकी है.
फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री होने की गारंटी : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है. एकनाथ शिंदे ने राजस्थान और महाराष्ट्र की जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि लोगों ने 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री होने की गारंटी दे दी है. जनता ने मन बना लिया है कि देश को आगे बढ़ाना है और ऊंचाई पर ले जाना है. पूरी दुनिया में भारत देश का नाम आदर सम्मान के साथ लिया जाता है, इसलिए एक बार फिर लोग चाहते हैं कि 2024 में मोदी सरकार बने. इसकी शुरुआत राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में लोगों ने दिखाई है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंत्री परिषद के सदस्यों और डिप्टी सीएम के तौर पर दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ.