चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने भगोड़े खालिस्तान समर्थक 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) और गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय), पंजाब सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. आईजीपी ने कहा कि हम उसे गिरफ्तार करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं. सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि हमें अन्य राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों से पूरा सहयोग मिल रहा है.
सूचना और जनसंपर्क विभाग पंजाब सरकार ने कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर (LOC) और गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया है, जो अभी भी भगोड़ा है. सराकर ने कहा है कि पंजाब पुलिस सभी एजेंसियों के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. पंजाब पुलिस ने मंगलवार को भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें जारी कीं. पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुखचैन सिंह ने कहा कि अलग-अलग पोशाक में अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें हैं.
पढ़ें ; Amritpal Singh Case: पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा, अमृतपाल सिंह भेष बदलकर हो गया फरार
इनमें से एक तस्वीर में वह क्लीन शेव भी नजर आ रहा है. गिल ने कहा कि हम इन सभी तस्वीरों को जारी कर रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि तस्वीरों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं और पुलिस की मदद करें. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वह भागते समय जालंधर के एक गुरुद्वारे में गया. वहां उसने कपड़े बदले और मोटरसाइकिल से फरार हो गया. अमृतपाल सिंह को एक सीसीटीवी फुटेज में अंतिम बार 18 मार्च को एसयूवी से भागते हुए देखा गया था. वह अभी भी फरार है.
उसके किसी और राज्य में भाग जाने के सवाल पर पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में यह मालूम हुआ वह भाग कर नंगल अंबियन में गुरुद्वारा साहिब गया. जहां उसने कपड़े बदले. उसे भगाने में दो मोटरसाइकिल सवारों ने मदद की. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पंजाब पुलिस की कई टीमें इस मामले में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 154 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 12 हथियार जिसमें राइफल और रिवाल्वर भी शामिल है बरामद हुए हैं.