जयपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए राज्यपालों की नियुक्तियां की है. मुर्म ने 12 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. इसमें राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया गया है. अब राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चाएं जोरों पर है कि कटारिया को जब राज्यपाल नियुक्त कर दिया है तो प्रदेश में अब नेता प्रतिपक्ष कौन होगा ?
बता दें, गुलाबचंद कटारिया का जन्म राजस्थान के राजसमंद जिले में 13 अक्टूबर 1944 को हुआ. कटारिया राजस्थान भाजपा के चुनिंदा वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं. वे अब तक 8 बार विधायक चुने जा चुके हैं और एक बार बार लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. कटारिया पार्टी की केन्द्रीय कार्य समिति के सदस्य हैं. राजस्थान की बीजेपी सरकार में गुलाबचंद कटारिया गृह मंत्री रह चुके हैं. पूर्व में वे राजस्थान सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री भी रह चुके हैं. गुलाबचंद कटारिया 1977 में पहली बार विधायक चुने गए थे. उसके बाद 1980 में और 1993 के बाद लगातार विधानसभा के सदस्य बने हुए हैं.
पढ़ें- Governor and Lt Governor changes: 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल और एलजी बदले
गुलाब चंद कटारिया ने 2004 से 2008 तक राजस्थान की भाजपा सरकार में गृह मंत्री के रूप में कार्य किया था. इसके बाद 2014 से 2018 तक दोबारा राजस्थान के गृह मंत्री के रूप में काम किया. वहीं, कटारिया ने 1993 से 1998 के बीच भैरों सिंह शेखावत सरकार में शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया. वे 1993 से 2003 तक बरिसाद्री के विधायक थे.
12 राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति- बता दें, द्रौपदी मुर्मू ने 12 राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की है. जो निम्न है. के ति परनाइक को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. लक्ष्मण आचार्य को सिक्कम, सी पी राधाकृष्णन को झारखंड, शिव प्रताप शुक्ल को हिमाचल प्रदेश, गुलाब चंद कटारिया को असम, एस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश, बी बी हरिचंदन को छत्तीसगढ़, अनुसुइया उइके को मणिपुर, एल गणेशन को नगालैंड, पी चौहान को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसी तरह राजेंद्र व आर्लेकर को बिहार, रमेश बैस को महाराष्ट्र और बी डी मिश्रा को एल जी - लद्दाख का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
बीजेपी नेताओं ने दी बधाई - गुलाबचंद कटारिया को राज्यपाल बनाए जाने के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया है. प्रदेश और केंद्र के बीजेपी नेताओं ने उन्हें बधाई दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित तमाम नेताओं ने कटारिया को राज्यपाल बनाये जाने पर हार्दिक बधाई दी है.
अब नेता प्रतिपक्ष कौन- गुलाबचंद कटारिया को राज्यपाल बनाए जाने के बाद अब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा ? विधानसभा सत्र चालू है बजट पर रिप्लाई भी होना है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा भी आज और कल में ही हो सकती है. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है. वसुंधरा राजे पहले भी नेता प्रतिपक्ष रही हैं और जिस तरह से पिछले दिनों में वसुंधरा राजे सक्रिय हुई है उससे इन कयासों को बल मिल रहा है.