हैदराबाद : दिग्गज शेयर बाजार निवेशक बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं.
एक आयकर अधिकारी के बेटे झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में अपनी यात्रा सिर्फ 5000 रुपये से शुरू की थी. शेयर बाजार में उनकी तरक्की ऐसी रही कि फोर्ब्स ने उन्हें भारत के वारेन बफेट का दर्जा दिया. वर्तमान में झुनझुनवाला की संपत्ति ₹40,000 करोड़ से अधिक आंकी गई. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट झुनझुनवाला हमेशा भारत के शेयर बाजार के बारे में उत्साहित रहते थे. राकेश ने 1985 में शेयर बाजार में कारोबार शुरू किया था. 5000 के निवेश से 1986 में पहला मुनाफा कमाया.
उस समय उन्होंने टाटा टी के 5000 शेयर 43 रुपये के भाव से खरीदे थे. 3 महीने बाद 143 रुपये प्रति शेयर के भाव से बेचे. यानी निवेश किये पैसों पर करीब 3 गुना प्रॉफिट कमाया. उनकी कुछ पसंद मल्टीबैगर में बदल गईं. वह रेयर एंटरप्राइजेज नामक एक निजी स्वामित्व वाली स्टॉक ट्रेडिंग फर्म चलाते थे. जिसका नाम उनके और उनकी पत्नी रेखा के पहले दो अक्षरों को ध्यान में रख कर रखा गया था.
पढ़ें: शेयर इन्वेस्टमेंट से 43 हजार करोड़ का एम्पायर खड़ा करने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन
उन्होंने जिन पांच कंपनियों में सबसे बड़ा निवेश किया उनमें टाइटन- 9174 करोड़ रुपये, स्टार हेल्थ- 5372 करोड़ रुपये, टाटा मोटर्स- 1606 करोड़ रुपये और क्रिसिल- 1274 करोड़ रुपये शामिल हैं. इसके अलावा मेट्रो ब्रांड्स में भी उनका बड़ा निवेश था. वह भारत की नवीनतम एयरलाइन अकासा एयर के भी प्रमोटर थे. जिसने इस महीने की शुरुआत में भारतीय आसमान में उड़ान भरी. वह जब इस प्रोजेक्ट पर निवेश कर रहे थे तो बहुत से लोगों ने उनसे सवाल किया कि जब विमानन कंपनियां अच्छा नहीं कर रही हैं तो उन्होंने एक एयरलाइन शुरू करने की योजना क्यों बनाई? जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि मैं कहता हूं कि मैं विफलता के लिए तैयार हूं.
अकासा में सबसे बड़ी शेयरधारक पत्नी रेखा : भारत के वारेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य छोड़ गए हैं. उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, बेटा आर्यमान झुनझुनवाला, बेटी आर्यवीर झुनझुनवाला (Aryavir Jhunjhunwala) हैं. राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है. यहां बता दें कि उनकी आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की ही है. दोनों की कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है.
'मौसम, मौत, मार्केट और महिला...कुछ भी कहना मुश्किल' : इसी साल फरवरी में राकेश झुनझुनवाला ने सीआईआई के कार्यक्रम में कहा था कि मौसम, मौत और मार्केट के बारे में कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता. कब मौसम बदल जाए, कब मौत आ जाए और कब मार्केट की चाल बदल जाए, ये कोई नहीं कह सकता. वैसे कार्यक्रम में झुनझुनवाला ने एक और 'म' की भी बात की थी जिसके बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सकता। वह थी 'महिला'. यानी 'मौसम, मौत, मार्केट और महिला' के बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सकता.
'मार्केट का कोई किंग नहीं होता, जो खुद को समझते थे किंग वे जेल पहुंच गए' : कार्यक्रम में झुनझुनवाला ने कहा कि स्टॉक मार्केट का कोई किंग नहीं होता. जो खुद को किंग समझते थे वे आर्थर रोड जेल पहुंच गए. उन्होंने कहा था कि मौसम, मौत, मार्केट और महिला के बारे में कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगा सकता, भविष्यवाणी नहीं कर सकता। दिग्गज निवेशक ने कहा, 'मार्केट एक महिला की तरह है, हमेशा प्रभावशाली, रहस्यमय, अनिश्चित और नाजुक. आप कभी भी किसी महिला पर वर्चस्व नहीं बना सकते और इसी तरह आप कभी भी मार्केट पर हावी नहीं हो सकते.
अकासा एयर ने इस महीने वित्तीय राजधानी मुंबई से अहमदाबाद शहर के लिए पहली उड़ान के साथ वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया. झुनझुनवाला ने जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ दुबे और इंडिगो के पूर्व प्रमुख आदित्य घोष के साथ मिलकर अकासा की स्थापना की थी. वहीं, उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए, कैपिटलमाइंड के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपक शेनॉय ने एक ट्वीट में कहा कि एक व्यापारी, निवेशक और किंवदंती जिसने कई लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने छोटा और लंबा पक्ष खेला कि और बाजार के साथ अपनी शांति बना ली. उन्हें प्यार से याद किया जाएगा. उनके परिवार के प्रति संवेदना.
भाजपा नेता बैजयंत जय पांडा ने एक ट्वीट में कहा कि दलाल स्ट्रीट के बिगबुल श्री राकेश झुनझुनवाला जी के दुखद निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उन्हें अक्सर भारतीय वारेन बफेट कहा जाता था क्योंकि उन्हें निवेश की कला में महारथ हासिल थी. हाल ही में उन्होंने अकासा एयर लॉन्च किया. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना.