हैदराबाद: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने महात्मा गांधी और स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर अन्नदाताओं को कथित तौर पर खालिस्तानी करार दिया था. उनके इस बयान का काफी विरोध भी हुआ. हाल ही में अपने उपर केस दर्ज के मामलों के बीच अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ कंगना का कैप्शन चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है.
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अभिनेत्री ब्लैक कलर की बैकलेस ब्रालेट में दिखाई दे रही हैं. इस ड्रेस के साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर की स्कर्ट पहनी हुई है, तस्वीर में आप देख सकते है कि कंगना के हाथ में एक ग्लास नजर आ रहा है, वहीं, टेबल पर एक हाथ रखकर खड़ी दिखाई दे रही हैं. इस दौरान कंगना कैमरे की तरफ देखकर पोज देती दिखाई दे रही है. फोटो शेयर कर कंगना ने कैप्शन में लिखा- 'नया दिन नई एफआईआर...अगर वे लोग मुझे अरेस्ट करने आएं तो घर पर मेरा मूड कुछ ऐसा है'
यूं ही कंट्रोवर्सी क्वीन नहीं हैं कंगना
दरअसल, कंगना रनौत अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनीं रहती हैं. बीते एक हफ्ते से तो वो अपने बयानों को लेकर लगभग रोजाना ही सुर्खियों में रहीं. कुछ दिन पहले कंगना रनौत को राष्ट्रपति ने पद्मश्री सम्मान से नवाजा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कंगना को ये सम्मान देने पर सवाल उठने लगे. इसके बाद कंगना ने एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में '1947 में आजादी भीख में मिली' वाला बयान देकर वो सियासत से लेकर सोशल मीडिया तक पर घिरतीं रही. कंगना ने महात्मा गांधी को लेकर भी विवादित पोस्ट किया और कहा कि थप्पड़ के लिए गाल आगे करने से सिर्फ भीख मिलती है, आजादी नहीं.
ये भी पढ़ें: कंगना के 'भीख' वाले बयान पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा- 'चापलूसी और अज्ञानता ...'
वर्क फ्रंट की बात करें तो, कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: कंगना के घर के बाहर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम, भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात