हैदराबाद : अखिल भारतीय न्यायिक कर्मचारी महासंघ ने सर्वसम्मति से देश के न्यायिक कर्मचारियों की मांगों को दो महीने के भीतर पूरा करने के लिए निर्देश जारी करने के अनुरोध के साथ भारत के सर्वोच्च न्यायालय को मांग पत्र सौंपा.
महासंघ ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं की गईं, तो न्यायिक कर्मचारी काले बैज पहनकर पूरे देश में एक दिन का विरोध प्रदर्शन करेंगे. साथ ही अन्य प्रकार के आंदोलन किए जाएंगे.
अखिल भारतीय न्यायिक कर्मचारी परिसंघ ने महासंघ के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की, जिसमें राज्य न्यायिक कर्मचारी महासंघ / संघ के सभी अध्यक्ष और महासचिव इसमें उपस्थित हुए.
पढ़ें :- सरकार ने ₹23 हजार करोड़ की आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना मंजूर की
बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शेट्टी आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करने, समान काम के लिए समान वेतन, नई पेंशन योजना को खत्म करने और न्यायिक कर्मचारियों से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.