ETV Bharat / bharat

IIT-Jee Exam : दिल्ली, महाराष्ट्र और झारखंड के 20 ठिकानों पर सीबीआई रेड - CBI raid on various locations

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईआईटी-जेईई मेन परीक्षा में कथित अनियमितताओं के संबंध में देशभर में 20 स्थानों पर छापेमारी की है.

जेईई परीक्षा अनियमितता सीबीआई रेड
जेईई परीक्षा अनियमितता सीबीआई रेड
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 9:41 PM IST

नई दिल्ली : आईआईटी-जेईई (मेन्स) परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने आज देशभर के 20 स्थानों पर छापेमारी की. देश की शीर्ष जांच एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों पर जेईई (मेन्स) परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं के लिए मामला दर्ज किया. सीबीआई ने गुरुवार को देश भर में 20 स्थानों पर छापेमारी की.

शीर्ष जांच एजेंसी से जुड़े अधिकारियों ने छापेमारी से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तलाशी दिल्ली-एनसीआर, पुणे, जमशेदपुर सहित विभिन्न शहरों में फैली हुई है.

यह भी पढ़ें- करेंसी नोटों पर सिर्फ गांधी की तस्वीर छापने का निर्णय सही : हाईकोर्ट

सितंबर में दर्ज हुआ मामला
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा कि सीबीआई ने संस्थान, उसके निदेशकों, उनके दलालों/सहयोगियों और परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा, 'एक निजी कंपनी और उसके निदेशकों, तीन कर्मचारियों और निजी व्यक्तियों (नाली) सहित अन्य के खिलाफ एक सितंबर, 2021 को मामला दर्ज किया गया था.'

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : आईआईटी-जेईई (मेन्स) परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने आज देशभर के 20 स्थानों पर छापेमारी की. देश की शीर्ष जांच एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों पर जेईई (मेन्स) परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं के लिए मामला दर्ज किया. सीबीआई ने गुरुवार को देश भर में 20 स्थानों पर छापेमारी की.

शीर्ष जांच एजेंसी से जुड़े अधिकारियों ने छापेमारी से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तलाशी दिल्ली-एनसीआर, पुणे, जमशेदपुर सहित विभिन्न शहरों में फैली हुई है.

यह भी पढ़ें- करेंसी नोटों पर सिर्फ गांधी की तस्वीर छापने का निर्णय सही : हाईकोर्ट

सितंबर में दर्ज हुआ मामला
सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा कि सीबीआई ने संस्थान, उसके निदेशकों, उनके दलालों/सहयोगियों और परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा, 'एक निजी कंपनी और उसके निदेशकों, तीन कर्मचारियों और निजी व्यक्तियों (नाली) सहित अन्य के खिलाफ एक सितंबर, 2021 को मामला दर्ज किया गया था.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 2, 2021, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.