जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट और युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक के बीच का विवाद अब थाने तक जा पहुंचा है. इस मामले में युवा बोर्ड उपाध्यक्ष ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना और उनके सहयोगी कर्मचारी प्राइवेट सुरक्षा गार्ड के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है. जयपुर की ज्योति नगर पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई गई है. सुशील पारीक ने बताया की SMS स्टेडियम को राजस्थान सरकार ने MOU के तहत 22.02.2019 से राजस्थान क्रिकेट अकादमी को पाँच साल के कॉन्ट्रैक्ट पर दिया है. जिसके लिए कुछ लिखित शर्तों के तहत अनुबन्ध किया गया. जिसका मौजूदा आईपीएल के दौरान उल्लंघन देखने को मिला है.
आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ तेज : युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक का आरोप है कि राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष और उनकी सिक्योरिटी गार्ड्स ने लगातार स्टेडियम और उनके साथ बदसलूकी की है. मैच से पहले खेल मंत्री को भी स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका गया. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के राजीव खन्ना और उनके सहयोगियों ने मैच के दौरान लगातार लोगों के साथ बदसलूकी करते देखे गए. खुद पर मैच पास को लेकर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि स्टेडियम में एकमात्र मुकाबला बचा है. उनकी (उपाध्यक्ष) तरफ से कभी भी पास की कोई डिमांड नहीं की गई थी. राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना गलत आरोप लगाकर इस मामले को दूसरी तरफ घुमाना चाहते हैं. इसके अलावा सुशील पारीक ने राजीव खन्ना पर खुद की राजनीतिक छवि को खराब करने का भी आरोप लगाया है. फिलहाला राजस्थान पुलिस ने उपाध्यक्ष से लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच कर रही है. अब देखना होगा कि जांच के बाद क्या निकलता है.