ETV Bharat / bharat

Indore Sextortion Gang सेक्सटॉर्शन कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, राजस्थान से 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें कितने बने शिकार

इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई कर न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पूरे मामले में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक बुजुर्ग ने सोशल मीडिया में ब्लैकमेलिंग का शिकार होने के बाद परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए राजस्थान के भरतपुर में रहने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह ने अभी तक 11 सौ से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है. (exposed blackmailer gang in indore) (indore crime news) (Indore Sextortion Gang)

exposed blackmailer gang in indore
इंदौर सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 9:25 PM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्सटॉर्शन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गैंग न्यूड वीडियो कॉलिंग कर लोगों को ब्लैकमेल करता था. इस गिरोह से तंग आकर बीते दिनों इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने जब तकनीकी तौर पर मोबाइल खंगाला तो उसके होश उड़ गए. बुजुर्ग ने सेक्सटॉर्शन से तंग आकर आत्महत्या की थी पुलिस ने इस पूरे मामले में पड़ताल करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है. यह गिरोह बीते 6 माह में 11 सौ से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका है. (indore crime news)

इंदौर सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश

चालाकी से बनाते थे टार्गेट को शिकार: आरोपी बेवसाइट पर महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बुजुर्ग व्यक्तियों को अपने जाल में फंसाते थे उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करने लगते थे. बीते दिनों राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पुलिस की जांच में सेक्सोटॉर्शन के मामले का खुलासा हुआ और पुलिस राजस्थान जाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे देश में सेक्सटॉर्शन गैंग सक्रिय है. यह गैंग पहले तो सोशल मीडिया के माध्यम से अनजान व्यक्तियों से दोस्ती करते, उसके बाद महिला की आईडी होने का गलत उपयोग कर आम व्यक्तियों को अपने झांसे में लेते थे. गैंग के सदस्य महिला बनकर वृद्ध और युवाओं से बात करते हैं. जैसे ही आम व्यक्ति बातों में फंसने लगता तो उसे वीडियो कॉलिंग करते और सामने वाले को असली वीडियो दिखाकर झांसे में लेते. (exposed blackmailer gang in indore)

ऐसे पकड़ में आए ब्लैकमेलर: पुलिस ने बुजुर्ग की आत्महत्या के बाद ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस को सूचना लगी कि आरोपी भरतपुर राजस्थान से इस तरह की गैंग को संचालित कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रईस उर्फ कमली ,जीशान उर्फ बिल्ला , याकूब अहमद , हसन खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से महिला की आईडी बनाते हैं और फिर फरियादी को दोस्ती के झूठे प्रलोभन लेकर वीडियो कॉलिंग करते उसके बाद अश्लील बातों से उनका एक न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं. आरोपी न्यूड रिकॉर्डिंग के माध्यम से पैसों के लिए ब्लैकमेल करते और पैसे नहीं देने पर नहीं वीडियो को परिवार और समाज में वायरल करने की धमकी देते हैं. (indore crime branch)

Indore Crime News: रेप के मामले में फंसाकर ब्लैक मेल करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर ने कहा सतर्क रहने की जरूरत: इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मामले को गंभीरता को देखते हुए भरतपुर और अन्य जगह पर इस गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की और भरतपुर और अन्य जगह पर इस तरह के गिरोह को संचालित कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही कमिश्नर ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर न्यूड वीडियो ब्लैकमेल करने वालों से बचाव के लिए जनता को संदेश भी दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में भरतपुर और आसपास के कई गांव में इस तरह से कई गिरोह संचालित हो रहे हैं आने वाले दिनों में कई और लोगों की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है. (Indore Sextortion Gang) (indore crime branch action on online blackmailers)

इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्सटॉर्शन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गैंग न्यूड वीडियो कॉलिंग कर लोगों को ब्लैकमेल करता था. इस गिरोह से तंग आकर बीते दिनों इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने जब तकनीकी तौर पर मोबाइल खंगाला तो उसके होश उड़ गए. बुजुर्ग ने सेक्सटॉर्शन से तंग आकर आत्महत्या की थी पुलिस ने इस पूरे मामले में पड़ताल करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है. यह गिरोह बीते 6 माह में 11 सौ से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका है. (indore crime news)

इंदौर सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश

चालाकी से बनाते थे टार्गेट को शिकार: आरोपी बेवसाइट पर महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बुजुर्ग व्यक्तियों को अपने जाल में फंसाते थे उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करने लगते थे. बीते दिनों राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पुलिस की जांच में सेक्सोटॉर्शन के मामले का खुलासा हुआ और पुलिस राजस्थान जाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे देश में सेक्सटॉर्शन गैंग सक्रिय है. यह गैंग पहले तो सोशल मीडिया के माध्यम से अनजान व्यक्तियों से दोस्ती करते, उसके बाद महिला की आईडी होने का गलत उपयोग कर आम व्यक्तियों को अपने झांसे में लेते थे. गैंग के सदस्य महिला बनकर वृद्ध और युवाओं से बात करते हैं. जैसे ही आम व्यक्ति बातों में फंसने लगता तो उसे वीडियो कॉलिंग करते और सामने वाले को असली वीडियो दिखाकर झांसे में लेते. (exposed blackmailer gang in indore)

ऐसे पकड़ में आए ब्लैकमेलर: पुलिस ने बुजुर्ग की आत्महत्या के बाद ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस को सूचना लगी कि आरोपी भरतपुर राजस्थान से इस तरह की गैंग को संचालित कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रईस उर्फ कमली ,जीशान उर्फ बिल्ला , याकूब अहमद , हसन खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से महिला की आईडी बनाते हैं और फिर फरियादी को दोस्ती के झूठे प्रलोभन लेकर वीडियो कॉलिंग करते उसके बाद अश्लील बातों से उनका एक न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं. आरोपी न्यूड रिकॉर्डिंग के माध्यम से पैसों के लिए ब्लैकमेल करते और पैसे नहीं देने पर नहीं वीडियो को परिवार और समाज में वायरल करने की धमकी देते हैं. (indore crime branch)

Indore Crime News: रेप के मामले में फंसाकर ब्लैक मेल करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर ने कहा सतर्क रहने की जरूरत: इंदौर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मामले को गंभीरता को देखते हुए भरतपुर और अन्य जगह पर इस गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की और भरतपुर और अन्य जगह पर इस तरह के गिरोह को संचालित कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही कमिश्नर ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर न्यूड वीडियो ब्लैकमेल करने वालों से बचाव के लिए जनता को संदेश भी दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में भरतपुर और आसपास के कई गांव में इस तरह से कई गिरोह संचालित हो रहे हैं आने वाले दिनों में कई और लोगों की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है. (Indore Sextortion Gang) (indore crime branch action on online blackmailers)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.