ETV Bharat / bharat

भारतीय नौसेना के 1971 युद्ध के पूर्व वाइस एडमिरल सरमा का निधन - एसएच सरमा फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ

सन् 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (Indo-Pakistani War of 1971) में हिस्सा ले चुके भारतीय नौसेना के भूतपूर्व वाइस एडमिरल एस. एच. सरमा (Indian Navy's former Vice Admiral Sarma passed away) का सोमवार को 100 वर्ष की आयु में यहां निधन हो गया.

Indian Navy's former Vice Admiral Sarma passed away before the 1971 war
भारतीय नौसेना के 1971 युद्ध के पूर्व वाइस एडमिरल सरमा का निधन
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 4:46 AM IST

भुवनेश्वर: सन् 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (Indo-Pakistani War of 1971) में हिस्सा ले चुके भारतीय नौसेना के भूतपूर्व वाइस एडमिरल एस. एच. सरमा (Indian Navy's former Vice Admiral Sarma passed away) का सोमवार को 100 वर्ष की आयु में यहां निधन हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि सरमा 1971 युद्ध के दौरान 'फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट' थे. उन्होंने भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में शाम छह बजकर 20 मनिट पर अंतिम सांस ली. उन्होंने पिछले साल एक दिसंबर को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने हाल में दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव में भी भाग लिया था.

ये भी पढ़ें- China Pangong Lake Bridge : 'ड्रैगन' ने शुरू किया पुल का निर्माण, सैनिकों को मिलेगी बड़ी मदद

सरमा के परिवार ने एक बयान में बताया कि सरमा का पार्थिव शरीर मंगलवार को यहां उनके आवास ले जाया जाएगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं. अंतिम संस्कार पांच जनवरी को किया जाएगा. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सरमा के निधन पर शोक जताया है. भारत ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को हरा दिया था जिसके बाद बांग्लादेश की स्थापना हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि सरमा पूर्वी नौसैन्य कमान के ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ भी रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

भुवनेश्वर: सन् 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध (Indo-Pakistani War of 1971) में हिस्सा ले चुके भारतीय नौसेना के भूतपूर्व वाइस एडमिरल एस. एच. सरमा (Indian Navy's former Vice Admiral Sarma passed away) का सोमवार को 100 वर्ष की आयु में यहां निधन हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि सरमा 1971 युद्ध के दौरान 'फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट' थे. उन्होंने भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में शाम छह बजकर 20 मनिट पर अंतिम सांस ली. उन्होंने पिछले साल एक दिसंबर को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने हाल में दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव में भी भाग लिया था.

ये भी पढ़ें- China Pangong Lake Bridge : 'ड्रैगन' ने शुरू किया पुल का निर्माण, सैनिकों को मिलेगी बड़ी मदद

सरमा के परिवार ने एक बयान में बताया कि सरमा का पार्थिव शरीर मंगलवार को यहां उनके आवास ले जाया जाएगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं. अंतिम संस्कार पांच जनवरी को किया जाएगा. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सरमा के निधन पर शोक जताया है. भारत ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को हरा दिया था जिसके बाद बांग्लादेश की स्थापना हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि सरमा पूर्वी नौसैन्य कमान के ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ भी रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.