ETV Bharat / bharat

आयकर विभाग को राजस्थान में छापेमारी से 50 करोड़ की अघोषित आय का पता चला - राजस्थान में छापेमारी से 50 करोड़ की अघोषित आय का पता चला

आयकर विभाग ने बताया कि छापेमारी के दौरान 2.31 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी और 2.48 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए. सीबीडीटी ने बताया, इस कार्रवाई से 50 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला.

छापेमारी से 50 करोड़ की अघोषित आय का पता चला
छापेमारी से 50 करोड़ की अघोषित आय का पता चला
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 2:02 PM IST

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने हाल में राजस्थान के सीमावर्ती कस्बों में रेत खनन, शराब और रियल एस्टेट के कारोबारियों के ठिकानों पर की गई छापेमरी में 50 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित आय का पता लगाया है. यह जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को दी. केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि 28 अक्टूबर को की गई कार्रवाई के दौरान 33 ठिकानों की तलाशी ली गई थी.

सीबीडीटी ने यहां जारी बयान में बताया, तलाशी के दौरान दस्तावेजी सबूत प्राप्त हुए और इस दौरान बेनामी नकदी की मिली रसीद से संकेत मिला कि इस राशि का इस्तेमाल जमीन खरीदने में भी किया गया. एजेंसी ने बताया, बालू की नकद बिक्री के सबूत मिले. इनके विश्लेषण से पता चला कि इससे प्राप्त नकदी का लेखाजोखा बही खाते में नहीं दर्ज किया गया था.

आयकर विभाग ने बताया कि छापेमारी के दौरान 2.31 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी और 2.48 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए. सीबीडीटी ने बताया, इस कार्रवाई से 50 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला.

पढ़ें: Income tax Raid: जानिये कब, क्यों और कैसे होती है इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी

एजेंसी ने बयान में कहा, इनमें से आरोपियों ने 35 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की और कर भुगतान की पेशकश की.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने हाल में राजस्थान के सीमावर्ती कस्बों में रेत खनन, शराब और रियल एस्टेट के कारोबारियों के ठिकानों पर की गई छापेमरी में 50 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित आय का पता लगाया है. यह जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को दी. केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि 28 अक्टूबर को की गई कार्रवाई के दौरान 33 ठिकानों की तलाशी ली गई थी.

सीबीडीटी ने यहां जारी बयान में बताया, तलाशी के दौरान दस्तावेजी सबूत प्राप्त हुए और इस दौरान बेनामी नकदी की मिली रसीद से संकेत मिला कि इस राशि का इस्तेमाल जमीन खरीदने में भी किया गया. एजेंसी ने बताया, बालू की नकद बिक्री के सबूत मिले. इनके विश्लेषण से पता चला कि इससे प्राप्त नकदी का लेखाजोखा बही खाते में नहीं दर्ज किया गया था.

आयकर विभाग ने बताया कि छापेमारी के दौरान 2.31 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी और 2.48 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए. सीबीडीटी ने बताया, इस कार्रवाई से 50 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला.

पढ़ें: Income tax Raid: जानिये कब, क्यों और कैसे होती है इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी

एजेंसी ने बयान में कहा, इनमें से आरोपियों ने 35 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की और कर भुगतान की पेशकश की.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.