ETV Bharat / bharat

राजस्थान : बाड़मेर में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत, सांसद ने कलेक्टर को लिखा पत्र - डिस्कॉम के खिलाफ रिपोर्ट

राजस्थान के बाड़मेर जिले में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने के कारण 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गई. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पशुपालक को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है.

Breaking of High Tension Wire
100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 6:49 PM IST

हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत...

बाड़मेर. जिले में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से 100 से अधिक भेड़-बकरियों के मरने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से पीड़ित पशु पालक के परिजन रो रहे हैं. वहीं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर कलेक्टर को पत्र लिखकर पशुपालक को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है.

पशुपालक प्रतापराम ने बताया कि गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के बारूड़ी गांव में घर से कुछ ही दूर खेत में पशु बाड़े में भेड़-बकरियां बंधी हुई थीं. उन्होंने बताया कि बाड़े के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर गिर गई. इससे करंट की चपेट में आने से भेड़-बकरियों की मौत हो गई. घटन की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लाइट को बंद करवाकर डिस्कॉम के अधिकारियों को सूचित किया. इस घटना के बाद से पीड़ित पशुपालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें : करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत में टूटा पड़ा था हाईटेंशन लाइन का तार

पशुपालक प्रतापराम ने बताया कि बिजली कार तार टूटकर गिरने से 70 भेड़ और 50 बकरियों की करंट लगने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पशुपालन से ही घर का गुजारा चलता था, अब पालन-पोषण करना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भजनलाल बिश्नोई ने बताया कि बिजली का तार टूटने से हादसा हुआ है और पीड़ित परिवार के लोग थाने में डिस्कॉम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गए है.

  • #बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में स्थित ग्राम बारुड़ी में पशुपालक पताराम जी देवासी की 100 से अधिक भेड़ -बकरियों की मृत्यु विद्युत की हाइटेंशन लाईन गिरने से हो गई, आज सुबह जानकारी प्राप्त होते ही मैने तत्काल बाड़मेर जिला कलक्टर से दूरभाष पर वार्ता कर व उन्हे पत्र भेजकर… pic.twitter.com/VL6T4LhhpU

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हनुमान बेनीवाल ने कलेक्टर को लिखा पत्रः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि बारूड़ी के निवासी पशुपालक प्रतापराम देवासी की 100 से भी अधिक भेड़-बकरियों की मौत विद्युत की हाईटेंशन लाइन गिरने की वजह से हो गई है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोग विद्युत निगम की लापरवाही मानते हुए संबंधित पशुपालक को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में भेड़-बकरियों की मौत हो जाना पशुपालक के लिए गहरा आघात है. इस मामले में अधिकतम सरकारी आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए मौका रिर्पोट मंगवाकर आवश्यक कार्रवाई करें.

हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत...

बाड़मेर. जिले में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से 100 से अधिक भेड़-बकरियों के मरने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से पीड़ित पशु पालक के परिजन रो रहे हैं. वहीं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर कलेक्टर को पत्र लिखकर पशुपालक को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है.

पशुपालक प्रतापराम ने बताया कि गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के बारूड़ी गांव में घर से कुछ ही दूर खेत में पशु बाड़े में भेड़-बकरियां बंधी हुई थीं. उन्होंने बताया कि बाड़े के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर गिर गई. इससे करंट की चपेट में आने से भेड़-बकरियों की मौत हो गई. घटन की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लाइट को बंद करवाकर डिस्कॉम के अधिकारियों को सूचित किया. इस घटना के बाद से पीड़ित पशुपालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें : करंट की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत में टूटा पड़ा था हाईटेंशन लाइन का तार

पशुपालक प्रतापराम ने बताया कि बिजली कार तार टूटकर गिरने से 70 भेड़ और 50 बकरियों की करंट लगने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पशुपालन से ही घर का गुजारा चलता था, अब पालन-पोषण करना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भजनलाल बिश्नोई ने बताया कि बिजली का तार टूटने से हादसा हुआ है और पीड़ित परिवार के लोग थाने में डिस्कॉम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गए है.

  • #बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में स्थित ग्राम बारुड़ी में पशुपालक पताराम जी देवासी की 100 से अधिक भेड़ -बकरियों की मृत्यु विद्युत की हाइटेंशन लाईन गिरने से हो गई, आज सुबह जानकारी प्राप्त होते ही मैने तत्काल बाड़मेर जिला कलक्टर से दूरभाष पर वार्ता कर व उन्हे पत्र भेजकर… pic.twitter.com/VL6T4LhhpU

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हनुमान बेनीवाल ने कलेक्टर को लिखा पत्रः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि बारूड़ी के निवासी पशुपालक प्रतापराम देवासी की 100 से भी अधिक भेड़-बकरियों की मौत विद्युत की हाईटेंशन लाइन गिरने की वजह से हो गई है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोग विद्युत निगम की लापरवाही मानते हुए संबंधित पशुपालक को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में भेड़-बकरियों की मौत हो जाना पशुपालक के लिए गहरा आघात है. इस मामले में अधिकतम सरकारी आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए मौका रिर्पोट मंगवाकर आवश्यक कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.