नई दिल्ली : इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु को देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा मिला है, जबकि आईआईटी मद्रास को लगातार पांचवें वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क 2023 में पहला स्थान मिला है. रैंकिंग एनआईआरएफ द्वारा दी गई है. शिक्षा मंत्रालय इसकी मॉनिटरिंग करता है. ओवरऑल कैटेगरी में आईआईएससी बेंगलुरु को दूसरा स्थान मिला है. इसके बाद आईआईटी दिल्ली का स्थान है.
इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की रैंकिंग में मद्रास पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर आईआईटी दिल्ली और तीसरे स्थान पर आईआईटी बम्बई है. कॉलेज कैटेगरी मं दिल्ली विवि का मिरांडा हाउस पहले स्थान पर, हिंदू कॉलेज दूसरे स्थान पर और प्रेसिडेंसी कॉलेज चेन्नई तीसरे स्थान पर है. रिसर्च कैटेगरी में आईआईएससी बेंगलुरु को पहला स्थान, जबकि आईआईटी कानपुर को इनोवेशन कैटेगरी में पहला स्थान मिला है.
मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम अहमदाबाद पहले स्थान पर, आईआईएम बेंगुलुरु दूसरे स्थान पर जबकि आईआईएम कोझिकोड तीसरे स्थान पर है. नेशलन इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क 2023 के अनुसार फार्मेसी के क्षेत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद को पहला स्थान मिला है. जामिया हमदर्द सेकेंड जबकि बिट्स पिलानी को थर्ड रैंकिंग हासिल हुई है. इसी तरह से लॉ कैटेगरी में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु को पहला स्थान हासिल हुआ है. एनएलयू दिल्ली दूसरे स्थान पर जबकि एनएलयू हैदराबाद तीसरे स्थान पर है.
ये है यूनिवर्सिटी की रैंकिंग
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु
- जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- मणिपाल अकादमी ऑफ हाईअर एजुकेशन, मणिपाल
- अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
- वेलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेलोर
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
- यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद
एनआईआरएफ का फुल फॉर्म - नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क. शिक्षा मंत्रालय इसे जारी करता है. इस रैंकिंग की शुरुआत 2015 से हुई थी. इसकी अलग-अलग कैटेगरी है. ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट, फॉर्मेसी, डेंटल, आर्किटेक्टर. हालांकि, शुरुआत में सिर्फ चार कैटेगरी ही शामिल थी. इस रैंकिंग में भाग लेने के लिए मंत्रालय के पास आवेदन किया जाता है.
-
IISC, Bangalore ranked best university followed by JNU and Jamia Millia Islamia as per the NIRF Ranking released by the Union Ministry of Education pic.twitter.com/Jvr1OixSHz
— ANI (@ANI) June 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">IISC, Bangalore ranked best university followed by JNU and Jamia Millia Islamia as per the NIRF Ranking released by the Union Ministry of Education pic.twitter.com/Jvr1OixSHz
— ANI (@ANI) June 5, 2023IISC, Bangalore ranked best university followed by JNU and Jamia Millia Islamia as per the NIRF Ranking released by the Union Ministry of Education pic.twitter.com/Jvr1OixSHz
— ANI (@ANI) June 5, 2023
2022 में भी आईआईएससी बेंगलुरु को पहला स्थान मिला था. उस बार भी जेएनयू को दूसरा और जामिया मिलिया इस्लामिया को तीसरा स्थान मिला था. 2021 में जामिया मिलिया इस्लामिया को छठा स्थान मिला था. 2022 में बीएचयू को छठा स्थान मिला था. 2022 में अमृता विश्व विद्यापीठ को पांचवां स्थान मिला था. बीएचयू को छठा और मणिपाल अकादमी ऑफ हाईअर एजुकेशन को सातवां स्थान मिला था. इस रैंकिंग के आधार पर यह तय किया जाता है कि अमुक यूनिवर्सिटी की व्यवस्था किस तरह की है.
ये भी पढ़ें : यूरेशिया की मानव जाति के संबंध समझने कोरकू जनजाति पर शोध, सागर यूनिवर्सिटी और रूस के बीच हुआ करार