हैदराबाद: हैदराबाद के सिकंदराबाद क्लब (Iconic Secunderabad Club) में रविवार तड़के 3 बजे भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि बुझाने में 4 घंटे लग गए. इसमें पुस्तकालय, कोलोनेड बार और प्रशासनिक कार्यालय पूरी तरह से जलकर राख हो गये. इस वजह से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने के लिए 7 दमकल लगाए गए. इस आग की घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: पिता के सामने ही मेडिकल की छात्रा बेटी ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान
दुर्घटना में किसी मानवीय हानि की सूचना नहीं है. सिकंदराबाद क्लब शनिवार को संक्रांति पर्व के कारण बंद था. इसका निर्माण 1878 में ब्रिटिश शासन में सैन्य अधिकारियों के लिए किया गया था. यह लगभग 20 एकड़ में फैला है. केंद्र सरकार ने 2017 में इसे भारतीय विरासत स्थल के रूप में मान्यता दी और डाक टिकट जारी किया.
![Fire Accident in Secunderabad club](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20220116-wa0007_1601newsroom_1642304345_128.jpg)
इस क्लब में 250 नियमित कर्मचारी और 100 संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं. लगभग 5000 लोग क्लब के सदस्य हैं.