ETV Bharat / bharat

हॉरर किलिंग: आपत्तिजनक हालत में देख चाचा ने की भतीजी की हत्या, बचने के लिए बताई ये कहानी - उत्तर प्रदेश

बाराबंकी के असंदरा थानाक्षेत्र में बुधवार को हॉरर किलिंग (Horror Killing) का मामला सामने आया है. मामले में चाचा ने अपनी भतीजी को दूसरे धर्म के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर उसकी हत्या कर दी.

हॉरर किलिंग
हॉरर किलिंग
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 11:46 PM IST

बाराबंकी: जिले के असंदरा थानाक्षेत्र में बुधवार को हॉरर किलिंग (Horror Killing) का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक चाचा ने अपनी भतीजी को दूसरे धर्म के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद चाचा ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की घटना को छिपाने के लिए चाचा ने पुलिस को सांप काटने की कहानी बताई.

इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई जिसने इस मामले में नया मोड़ ला दिया. पुलिस ने बारीकी से छानबीन की तो इस हत्याकांड पर से पर्दा उठा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी चाचा व किशोरी के साथ संबंध बनाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक आरोपी रिश्तेदार फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपी.
गिरफ्तार आरोपी.

बता दें कि असंदरा थानाक्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले झोपड़ी में सोई एक किशोरी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. किशोरी के कपड़े अस्त व्यस्त थे. अनुमान लगाया जा रहा था कि किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशोरी के गले पर दो निशान पाए गए थे लेकिन परिजनों ने सांप के काटने से उसकी मौत होने की आशंका जताई थी.

इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया. रिपोर्ट में पता चला कि किशोरी की मौत सांप काटने से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है. लिहाजा किशोरी के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू की. जांच के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो गया. दुष्कर्म की आशंका पर जब पुलिस ने स्लाइड बनाकर जांच कराई तो किशोरी से संबंध बनाए जाने की पुष्टि हुई.

ये भी पढ़ें - दिल्ली में टॉयलेट करने के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, जानें पूरा मामला

इसके बाद मैनुअल इंटेलिजेंस और मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें से एक पीड़िता को मौत के घाट उतारने वाला उसका चाचा है जबकि दूसरा किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी युवक सिराज है. वहीं, किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में सिराज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

बताया जाता है कि मृतका के गांव का ही रहने वाला सिराज नाई की दुकान चलाता है. इसका संबंध मृतका से था. बीती 20-21 नवंबर की रात मृतका की मां ने कुछ आहट मिलने पर देखा कि सिराज और उसकी बेटी आपत्तिजनक स्थिति में हैं. मृतका के चाचा ने भी उन्हें इस हालत में देख लिया. चाचा ने यह बात अपने फूफा से बताई जिसके बाद दोनों ने मिलकर किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी.

गला दबाने के दौरान उनके नाखूनों के निशान किशोरी के गले पर बन गए. इस हत्याकांड का खुलासा न हो, इसके लिए चाचा ने सांप काटने की कहानी बनाई. पुलिस ने मृतका के मोबाइल पर लास्ट कॉल के आधार पर सिराज को गिरफ्तार कर लिया. तब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई थी. इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

बाराबंकी: जिले के असंदरा थानाक्षेत्र में बुधवार को हॉरर किलिंग (Horror Killing) का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक चाचा ने अपनी भतीजी को दूसरे धर्म के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद चाचा ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की घटना को छिपाने के लिए चाचा ने पुलिस को सांप काटने की कहानी बताई.

इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई जिसने इस मामले में नया मोड़ ला दिया. पुलिस ने बारीकी से छानबीन की तो इस हत्याकांड पर से पर्दा उठा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी चाचा व किशोरी के साथ संबंध बनाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक आरोपी रिश्तेदार फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपी.
गिरफ्तार आरोपी.

बता दें कि असंदरा थानाक्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले झोपड़ी में सोई एक किशोरी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. किशोरी के कपड़े अस्त व्यस्त थे. अनुमान लगाया जा रहा था कि किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशोरी के गले पर दो निशान पाए गए थे लेकिन परिजनों ने सांप के काटने से उसकी मौत होने की आशंका जताई थी.

इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया. रिपोर्ट में पता चला कि किशोरी की मौत सांप काटने से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है. लिहाजा किशोरी के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू की. जांच के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो गया. दुष्कर्म की आशंका पर जब पुलिस ने स्लाइड बनाकर जांच कराई तो किशोरी से संबंध बनाए जाने की पुष्टि हुई.

ये भी पढ़ें - दिल्ली में टॉयलेट करने के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, जानें पूरा मामला

इसके बाद मैनुअल इंटेलिजेंस और मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें से एक पीड़िता को मौत के घाट उतारने वाला उसका चाचा है जबकि दूसरा किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी युवक सिराज है. वहीं, किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में सिराज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

बताया जाता है कि मृतका के गांव का ही रहने वाला सिराज नाई की दुकान चलाता है. इसका संबंध मृतका से था. बीती 20-21 नवंबर की रात मृतका की मां ने कुछ आहट मिलने पर देखा कि सिराज और उसकी बेटी आपत्तिजनक स्थिति में हैं. मृतका के चाचा ने भी उन्हें इस हालत में देख लिया. चाचा ने यह बात अपने फूफा से बताई जिसके बाद दोनों ने मिलकर किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी.

गला दबाने के दौरान उनके नाखूनों के निशान किशोरी के गले पर बन गए. इस हत्याकांड का खुलासा न हो, इसके लिए चाचा ने सांप काटने की कहानी बनाई. पुलिस ने मृतका के मोबाइल पर लास्ट कॉल के आधार पर सिराज को गिरफ्तार कर लिया. तब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई थी. इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

Last Updated : Nov 24, 2021, 11:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.