सूरत : शहर के खजोद इलाके में कुत्तों के काटने से एक दो साल की बच्ची की मौत हो गई (Stray Dogs Attack in surat). उसका तीन-चार दिन के इलाज चल रहा था (Girl dies of Dog bite in Surat). 19 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे बच्ची को इलाज के लिए न्यू सिविल अस्पताल लाया गया था. उस वक्त बच्ची के शरीर पर कुत्ते के काटने के 30 से ज्यादा घाव थे. बच्ची के सिर, छाती व अन्य जगहों पर गंभीर चोटें होने के कारण उसका ऑपरेशन किया गया, लेकिन तीन दिन के इलाज के बाद बुधवार देर रात बच्ची की मौत हो गई.
बच्ची के पिता रवि ने बताया कि 19 तारीख को करीब नौ बजे पत्नी का फोन आया. उसने बताया कि बच्ची को कुत्ते ने बुरी तरह से काटा है. इसके बाद बच्ची को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज चल रहा था. उसके सिर व पेट में चोटें आई थी.
इस संबंध में न्यू सिविल अस्पताल के आरएमओ डॉ. केतन नायक ने बताया कि तीन दिन पूर्व दो वर्षीय बच्ची पर तीन कुत्तों ने हमला कर दिया था. इस बच्ची के शरीर पर 30 से ज्यादा घाव थे. अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा था. उसका तीन घंटे तक ऑपरेशन किया गया था.
ऑपरेशन के बाद जिस तरह का इलाज किया जाना था, किया गया था. बच्ची को बचाने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश इलाज के बाद रात डेढ़ बजे बच्ची की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में रोजाना कुत्तों के काटने के 40 से 50 मामले आ रहे हैं.
पढ़ें- Stray Dogs Attack in Hyderabad: चार साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला