सोनीपत: बुधवार को यमुना नदी के बीच से गुजरने वाली गैस पाइपलाइन फट गई. जिसकी वजह से सोनीपत के चंदौली और घसौल गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पानीपत रिफाइनरी के अधिकारियों को कॉल कर इसकी सूचना दी. इसके बाद गैस सप्लाई को बंद कर दिया गया है. इस पूरे घटनाक्रम को ग्रामीणों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. जो अब वायरल हो रहा है.
वीडियो में पाइपलाइन लीक होने की वजह से यमुना नदी का पानी करीब 40 फीट तक उछलता नजर आ रहा है. गैस रिसाव की तेज आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है. ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार सुबह सोनीपत में तेज बारिश हुई है. बारिश के साथ बिजली गिरने की वजह से पाइप लाइन लीक हुई है, या ये भी हो सकता है कि कोई बड़ा पत्थर पाइपलाइन से टकरा गया हो. जिससे पाइपलाइन में गैस का रिसाव शुरू हो गया.
फिलहाल सूचना के बाद पानीपत रिफाइनरी के अधिकारियों ने पाइपलाइन से गैस की सप्लाई को रोक दिया है. स्थानीय निवासी लख्मीचंद के मुताबिक जब उन्होंने सुबह देखा तो पानी कई फीट ऊपर हवा में उछल रहा था. इसके साथ तेज आवाज भी आ रही थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि पानीपत रिफाइनरी से उत्तर प्रदेश तक यमुना के बीच से गैस की पाइप लाइन गई है. जिसमें रिसाव के चलते ये हादसा हुआ. गनीमत ये रही कि इससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.