ETV Bharat / bharat

हरियाणा में यमुना नदी में गैस पाइपलाइन फटी, करीब 40 फीट तक उछला पानी, देखें वीडियो - सोनीपत चंदौली गांव

बुधवार को हरियाणा के सोनीपत जिले में यमुना नदी में गैस पाइपलाइन टूट गई. गैस रिसाव होने के चलते यमुना का पानी करीब 40 फीट ऊपर तक उछलता रहा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

gas pipeline burst in yamuna river
gas pipeline burst in yamuna river
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 3:55 PM IST

हरियाणा में यमुना नदी में गैस पाइपलाइन फटी

सोनीपत: बुधवार को यमुना नदी के बीच से गुजरने वाली गैस पाइपलाइन फट गई. जिसकी वजह से सोनीपत के चंदौली और घसौल गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पानीपत रिफाइनरी के अधिकारियों को कॉल कर इसकी सूचना दी. इसके बाद गैस सप्लाई को बंद कर दिया गया है. इस पूरे घटनाक्रम को ग्रामीणों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. जो अब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Haryana Flood Update: हरियाणा में बाढ़ से 1467 गांव प्रभावित, अब तक 40 लोगों की मौत, 233 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त

वीडियो में पाइपलाइन लीक होने की वजह से यमुना नदी का पानी करीब 40 फीट तक उछलता नजर आ रहा है. गैस रिसाव की तेज आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है. ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार सुबह सोनीपत में तेज बारिश हुई है. बारिश के साथ बिजली गिरने की वजह से पाइप लाइन लीक हुई है, या ये भी हो सकता है कि कोई बड़ा पत्थर पाइपलाइन से टकरा गया हो. जिससे पाइपलाइन में गैस का रिसाव शुरू हो गया.

फिलहाल सूचना के बाद पानीपत रिफाइनरी के अधिकारियों ने पाइपलाइन से गैस की सप्लाई को रोक दिया है. स्थानीय निवासी लख्मीचंद के मुताबिक जब उन्होंने सुबह देखा तो पानी कई फीट ऊपर हवा में उछल रहा था. इसके साथ तेज आवाज भी आ रही थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि पानीपत रिफाइनरी से उत्तर प्रदेश तक यमुना के बीच से गैस की पाइप लाइन गई है. जिसमें रिसाव के चलते ये हादसा हुआ. गनीमत ये रही कि इससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

हरियाणा में यमुना नदी में गैस पाइपलाइन फटी

सोनीपत: बुधवार को यमुना नदी के बीच से गुजरने वाली गैस पाइपलाइन फट गई. जिसकी वजह से सोनीपत के चंदौली और घसौल गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पानीपत रिफाइनरी के अधिकारियों को कॉल कर इसकी सूचना दी. इसके बाद गैस सप्लाई को बंद कर दिया गया है. इस पूरे घटनाक्रम को ग्रामीणों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. जो अब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Haryana Flood Update: हरियाणा में बाढ़ से 1467 गांव प्रभावित, अब तक 40 लोगों की मौत, 233 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त

वीडियो में पाइपलाइन लीक होने की वजह से यमुना नदी का पानी करीब 40 फीट तक उछलता नजर आ रहा है. गैस रिसाव की तेज आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है. ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार सुबह सोनीपत में तेज बारिश हुई है. बारिश के साथ बिजली गिरने की वजह से पाइप लाइन लीक हुई है, या ये भी हो सकता है कि कोई बड़ा पत्थर पाइपलाइन से टकरा गया हो. जिससे पाइपलाइन में गैस का रिसाव शुरू हो गया.

फिलहाल सूचना के बाद पानीपत रिफाइनरी के अधिकारियों ने पाइपलाइन से गैस की सप्लाई को रोक दिया है. स्थानीय निवासी लख्मीचंद के मुताबिक जब उन्होंने सुबह देखा तो पानी कई फीट ऊपर हवा में उछल रहा था. इसके साथ तेज आवाज भी आ रही थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि पानीपत रिफाइनरी से उत्तर प्रदेश तक यमुना के बीच से गैस की पाइप लाइन गई है. जिसमें रिसाव के चलते ये हादसा हुआ. गनीमत ये रही कि इससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.