नई दिल्ली: विश्व हेरिटेज दिवस (World Heritage Day) के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से ASI संरक्षित स्मारकों में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा. इस दिन आप आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारक फ्री में देख पाएंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था सिर्फ 18 अप्रैल के लिए ही रहेगी, क्योंकि 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है.
इसलिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पर्यटकों को एक तोहफा दिया है. इस तोहफे के तहत 18 अप्रैल को सभी स्मारकों को निशुल्क करने का आदेश जारी किया गया है. हमारे पूर्वजों और पुराने समय की यादों को संजोकर रखने वाले इन अनमोल वस्तुओं की कीमत को ध्यान में रखकर ही संयुक्त राष्ट्र की संस्था युनेस्को (UNESCO) ने वर्ष 1983 से हर साल 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस मनाने की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें- महिला दिवस पर ताजमहल समेत सभी स्मारकों में महिलाओं की एंट्री फ्री