अलवर. जिले के पूर्व राजघराने के सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह की बेटी मानविका की शादी समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई हस्तियां पहुंची. इस शाही शादी समारोह में शामिल होने के लिए कई पूर्व राजघराने के प्रतिनिधि भी अलवर पहुंचे.
लंबे समय बाद अलवर के पूर्व राजघराने में विवाह कार्यक्रम हुआ है. इसको लेकर पूरे जिले के लोगों में उत्सुकता बनी रही. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह की पुत्री मानविका की शादी शाही ठाठ-बाट के साथ हो रही है. शादी के लिए रोहट के पूर्व राजघराने के सदस्य अविजित सिंह की बारात मंगलवार को ही अलवर पहुंच गई थी. बारात पहुंचने के बाद अलवर में विवाह की रस्में शुरू हुई. वहीं, बुधवार को भी विवाह की रस्में निभाई गई. शाही अंदाज के साथ बारात की निकासी शाम को प्रताप ऑडिटोरियम से हुई, जो कि विवाह स्थल फूलबाग पहुंची. बाद में शादी की रस्में हुई. विवाह में शामिल होने के लिए आए कई पूर्व राजघराने के सदस्य, राजनेता एवं अन्य लोगों के ठहरने की व्यवस्था होटलों में की गई. इस कारण शहर एवं आसपास के ज्यादातर होटल बुक रहे.
ये राजनेता हुए शामिलः शाही विवाह समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा, उनके पति राबर्ट वाड्रा, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल हुई. इसी प्रकार विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, मंत्री हिमाचल अनिरुद्ध सिंह, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर भी शामिल हुए. इसी प्रकार पूर्व मंत्री उत्तराखंड प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री किशोर उपाध्याय, पूर्व मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, एआइसीसी सचिव रोहित चौधरी, बीपी सिंह, जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंह, नवाब काजिम अली, विधायक जौहरीलाल मीणा, बलजीत सिंह, दीपचंद खैरिया, सफिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित कई राजनेता शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे.
कई पूर्व राजघराने के सदस्य भी हुए शामिलः शाही विवाह में शामिल होने के लिए बूंदी, रतलाम, दतिया, पठानकोट, त्रिपुरा, नेपाल, नाभा पटियाला, जोधपुर, करौली, धौलपुर, जैसलमेर, किशनगढ़ अजमेर सहित कई पूर्व राजघराने के सदस्य भी अलवर पहुंचे.
शहर में पुलिस की रही पुख्ता व्यवस्थाः पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह की पुत्री की शादी के दौरान शहर में पुलिस की पुख्ता व्यवस्था रही. विवाह स्थल के आसपास चौराहों, मार्गों एवं अन्य स्थानों पर पुलिसकर्मी एवं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती रही. विवाह स्थल फूलबाग के आसपास भी व्यवस्था के लिए पुलिस जाप्ता तैनात रहा. वीआईपी के पहुंचने के दौरान कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात भी रोकना पड़ा. शाही विवाह की व्यवस्था के लिए शहर में 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात रहे.