ETV Bharat / bharat

राजस्थान: पुलिस ने युवक की मौत को बताया नशे का ओवरडोज, पिता ने खुद जुटाए सबूत...तब दर्ज हुआ हत्या का मामला - jaipur police

राजस्थान के जयपुर में मृतक के पिता के खुद सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने हत्या (Dead body of missing Youth found in Jaipur) का मामला दर्ज किया है. मृतक के पिता का आरोप है कि पुलिस बेटे की हत्या को नशे का ओवरडोज बताकर पल्ला झाड़ना चाह रही थी. कई बार थाने के चक्कर लगाने पर भी हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.

Jaipur Murder Case
Jaipur Murder Case
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 7:44 AM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर की करधनी थाना पुलिस की ओर से एक युवक की हत्या को नशे का ओवरडोज कह कर (Jaipur Murder Case) पल्ला झाड़ने के मामले में नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को युवक का शव बरामद हुआ था, जिस पर पिता हत्या का मामला बताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने नशे का ओवरडोज बताते हुए मर्ग दर्ज किया था. इसके बाद मृतक के पिता ने बेटे के मर्डर का सबूत जुटाया और पुलिस के सामने रखा. तब जाकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

करधनी थाना इलाके के नांगल बोहरा इलाके में 5 जून को घर से दोस्त के साथ निकले एक युवक की 2 दिन बाद एक खाली खेत में लाश मिली थी. मृतक की पहचान रविंद्र सिंह पुत्र अजीत सिंह नाम से की गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पहली रिपोर्ट में पुलिस ने युवक की मौत का कारण नशे का ओवरडोज होना बताया था. लेकिन पिता का कहना था कि बेटे की हत्या हुई है. इस दौरान पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया. मर्डर की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए मृतक के पिता ने थाने पर कई चक्कर लगाए, लेकिन पुलिस नहीं मानी.

पिता ने खुद जुटाए सबूत

पढे़ं. Murder In Behror: बेटे से पुरानी रंजिश के कारण पिता का किया अपहरण और कर दी हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज से मिला सबूत : मृतक के पिता का आरोप है कि करधनी थाने में बेटे की मौत को लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इसके साथ ही हर बार पुलिस इस मामले से अपना पल्ला झाड़ती रही. इन सब से परेशान होकर मृतक के पिता खुद ही हत्या के सबूत जुटाने निकल गए. उन्होंने लाश मिलने की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इस दौरान एक प्राइवेट क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में 5 लोग, 2 बाइकों पर सवार होकर रविंद्र के शव को ले जाते हुए नजर आए.

Jaipur Murder Case
सीसीटीवी

मृतक के पिता का आरोप है कि सीसीटीवी में एक बाइक पर रविंद्र की लाश बंधी हुई थी. जिसके बाद वह इस सीसीटीवी को लेकर एडिशनल एसपी राम सिंह के पास पहुंचे और बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने को कहा. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक पिता की ओर से दिए गए सीसीटीवी फुटेज को आधार मानते हुए हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर, नए सिरे से मामले की जांच की जा रही है.

जयपुर. राजस्थान के जयपुर की करधनी थाना पुलिस की ओर से एक युवक की हत्या को नशे का ओवरडोज कह कर (Jaipur Murder Case) पल्ला झाड़ने के मामले में नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को युवक का शव बरामद हुआ था, जिस पर पिता हत्या का मामला बताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने नशे का ओवरडोज बताते हुए मर्ग दर्ज किया था. इसके बाद मृतक के पिता ने बेटे के मर्डर का सबूत जुटाया और पुलिस के सामने रखा. तब जाकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

करधनी थाना इलाके के नांगल बोहरा इलाके में 5 जून को घर से दोस्त के साथ निकले एक युवक की 2 दिन बाद एक खाली खेत में लाश मिली थी. मृतक की पहचान रविंद्र सिंह पुत्र अजीत सिंह नाम से की गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पहली रिपोर्ट में पुलिस ने युवक की मौत का कारण नशे का ओवरडोज होना बताया था. लेकिन पिता का कहना था कि बेटे की हत्या हुई है. इस दौरान पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया. मर्डर की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए मृतक के पिता ने थाने पर कई चक्कर लगाए, लेकिन पुलिस नहीं मानी.

पिता ने खुद जुटाए सबूत

पढे़ं. Murder In Behror: बेटे से पुरानी रंजिश के कारण पिता का किया अपहरण और कर दी हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज से मिला सबूत : मृतक के पिता का आरोप है कि करधनी थाने में बेटे की मौत को लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इसके साथ ही हर बार पुलिस इस मामले से अपना पल्ला झाड़ती रही. इन सब से परेशान होकर मृतक के पिता खुद ही हत्या के सबूत जुटाने निकल गए. उन्होंने लाश मिलने की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इस दौरान एक प्राइवेट क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में 5 लोग, 2 बाइकों पर सवार होकर रविंद्र के शव को ले जाते हुए नजर आए.

Jaipur Murder Case
सीसीटीवी

मृतक के पिता का आरोप है कि सीसीटीवी में एक बाइक पर रविंद्र की लाश बंधी हुई थी. जिसके बाद वह इस सीसीटीवी को लेकर एडिशनल एसपी राम सिंह के पास पहुंचे और बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने को कहा. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक पिता की ओर से दिए गए सीसीटीवी फुटेज को आधार मानते हुए हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर, नए सिरे से मामले की जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.