भावनगर: भावनगर-अहमदाबाद हाईवे पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है. रविवार को अहमदाबाद जानेवाले शार्ट रूट अधेलाई चौक के पास रात करीब 10 बजे ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गयी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद वेलावदर भाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव को कार से निकालने के लिए तत्काल ऑपरेशन शुरू किया गया. अहमदाबाद के विराटनगर में रहने वाला एक जैन परिवार भावनगर के पास पलिताना में दर्शन करके वापस लौट रहा था. हादसा इतना भीषण था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में कार सवार महावीर कुमार, रतिलाल जैन और एक बच्चा समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई. बोनट और विंडशील्ड चकनाचूर हो गया. पुलिस ने कार में मिले मोबाइल फोन से परिवार की शिनाख्त की. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. इस हादसे के बाद अहमदाबाद हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- गुजरात: सूरत में कपड़ा व्यापारी से 53.24 लाख की ऑनलाइन ठगी, आरोपी गिरफ्तार