श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के चावलगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि जब बल इलाके में तलाशी ले रहे थे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, अभियान गुरुवार को शुरू हुआ और आज सुबह समाप्त हुआ। एक आतंकवादी कल मारा गया जबकि दूसरा आज सुबह मारा गया.
जानकारी के मुताबिक यह एक संयुक्त अभियान था. पुलिस, सेना के 9 आरआर और सीआरपीएफ ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी की और छिपे हुए आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा. उधर आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया और इसके बजाय सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए. जानकारी के मुताबिक एक गुरुवार को और दूसरा आतंकी शुक्रवार को मारा गया.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मारे गए आतंकवादियों की पहचान हिज्बुल के जिला कमांडर शिराज मौलवी और दूसरे की पहचान उसके सहयोगी यावर भट के रूप में की है.
उन्होंने आगे कहा, शिराज 2016 से सक्रिय था और निर्दोष युवाओं को आतंकी रैंकों में भर्ती करने और कई नागरिक हत्याओं में शामिल था. यह ऑपरेशन सेना के लिए लिए एक बड़ी सफलता है.
पढ़ें- श्रीनगर के चनपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़