श्रीगंगानगर. पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में हेरोइन तस्करी की कोशिशें लगातार की जा रही हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पिछले सात दिनों में एक बार फिर से सोमवार रात को ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की तस्करी की कोशिश की गई, लेकिन बीएसएफ के अलर्ट जवानों के कारण यह कोशिश नाकाम हो गई. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की और ड्रोन वापस चला गया. पुलिस और बीएसएफ की टीम मामले की जांच कर रही है.
जवानों ने 48 राउंड फायर किए : श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के रावला इलाके की सखी पोस्ट पर सोमवार देर रात्रि बीएसएफ के जवानों को ड्रोन की मूवमेंट दिखाई दी. इस पर बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी. करीबन 48 राउंड फायर किए गए, जिसके बाद ड्रोन वापस चला गया. इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस की ओर से इलाके में सर्च अभियान चलाया गया.
पढे़ं. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोइन के साथ 4 युवक गिरफ्तार, जांच के दौरान मिली ड्रग्स
संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश : भारतीय सीमा में तस्करी कर लाई गई मादक पदार्थों की डिलीवरी लेने के लिए स्थानीय और पंजाब के तस्कर पहुंचते हैं. ऐसे में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए भी सर्च अभियान चलाया गया है. बीएसएफ की ओर से आसपास के गांवों में भी संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की जा रही है. एक हफ्ते में दूसरी बार ड्रोन की मूवमेंट होने से बीएसएफ ने भी सीमा पर मुस्तैदी और बढ़ा दी है. एक हफ्ते पहले भी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर समेजा के गांव 19 पीटीडी के पास 1.5 किलो ग्राम हेरोइन के साथ 4 स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर 1 किलो 500 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की थी.