ETV Bharat / bharat

Udaipur Temple Dress Code : उदयपुर के जगदीश मंदिर में ड्रेस कोड, ये न पहनें वरना भगवान का दर्शन होगा दुर्लभ

उदयपुर के ऐतिहासिक जगदीश मंदिर में लगे ड्रेसकोड के पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बन गया है. जगदीश मंदिर में अब शॉर्ट (छोटे) कपड़े पहन कर अंदर जाने पर प्रतिबंध होगा. मंदिर जाने से पहले ड्रेस कोड को ध्यान से पढ़ लें.

जगदीश मंदिर में लगे ड्रेसकोड
जगदीश मंदिर में लगे ड्रेसकोड
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 11:23 AM IST

Updated : Jul 6, 2023, 11:35 AM IST

जगदीश मंदिर में ड्रेसकोड के लगे पोस्टर

उदयपुर. झीलो की नगरी उदयपुर के ऐतिहासिक जगदीश मंदिर में लगे ड्रेसकोड के पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं. जगदीश मंदिर में अब शॉर्ट (छोटे) कपड़े पहन कर अंदर जाने पर प्रतिबंध होगा. इसके लिए मन्दिर मंडल की ओर से यह व्यवस्था लागू की गई है. नए नियमों की पालना कराने के लिए मन्दिर परिसर में पोस्टर और सूचना बोर्ड लगाए गए हैं. जिस पर साफ लिखा गया कि मन्दिर में आने वाले लड़के और लड़कियां मन्दिर में शॉर्ट कपड़े पहन कर न आए. इसके लिए मन्दिर में आने वालो भक्तो से भी अपील की जा रही है ओर सनातन धर्म की संस्कृति के बारे में बताया जा रहा है.

मन्दिर मंडल की ओर से बाहर से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों से भी नए नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया जा रहा हे. मंदिर मंडल की ओर से जल्द ही यहां शॉर्ट कपड़े पहन कर आने वाले भक्तो के लिए धोती, कुर्ता और फूल स्लीव्स के कपड़े भी रखे जायेंगे. शॉर्ट कपड़े पहन कर आने वाले भक्तो को पहना कर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.

इसके पक्षधर लोगों का कहना है कि श्रद्धालु इसकी मांग करते रहे हैं. ऐसे में धर्मोत्सव समिति, रथयात्रा समिति, पुजारी परिषद की बैठक में निर्णय लेकर पोस्टर लगाए हैं. प्रसिद्ध जगदीश और बोहरा गणेश मंदिर में अब शॉर्ट टी-शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट पहनकर आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा. जगदीश मंदिर के पुजारियों का कहना है कि हिंदू संस्कृति का पालन करने और जागरूकता के लिए यह फैसला लिया गया है. यदि कोई छोटे कपड़े पहनकर आ भी गया तो उसे समझाया जाएगा, दर्शन से नहीं रोका जाएगा. मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर नहीं आने की अपील की गई है. यह सिर्फ एक पहल है, लोगों को जागरूक करने के लिए.

यह लिखा है पोस्टर में : सभी भक्तों को सूचित किया जाता है कि श्री जगदीश मंदिर परिसर में शॉर्ट टी शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमुंडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कृपया इस नियम का विशेष ध्यान रखें. ऐसा करने पर मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा.

जगदीश मंदिर में ड्रेसकोड के लगे पोस्टर

उदयपुर. झीलो की नगरी उदयपुर के ऐतिहासिक जगदीश मंदिर में लगे ड्रेसकोड के पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं. जगदीश मंदिर में अब शॉर्ट (छोटे) कपड़े पहन कर अंदर जाने पर प्रतिबंध होगा. इसके लिए मन्दिर मंडल की ओर से यह व्यवस्था लागू की गई है. नए नियमों की पालना कराने के लिए मन्दिर परिसर में पोस्टर और सूचना बोर्ड लगाए गए हैं. जिस पर साफ लिखा गया कि मन्दिर में आने वाले लड़के और लड़कियां मन्दिर में शॉर्ट कपड़े पहन कर न आए. इसके लिए मन्दिर में आने वालो भक्तो से भी अपील की जा रही है ओर सनातन धर्म की संस्कृति के बारे में बताया जा रहा है.

मन्दिर मंडल की ओर से बाहर से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों से भी नए नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया जा रहा हे. मंदिर मंडल की ओर से जल्द ही यहां शॉर्ट कपड़े पहन कर आने वाले भक्तो के लिए धोती, कुर्ता और फूल स्लीव्स के कपड़े भी रखे जायेंगे. शॉर्ट कपड़े पहन कर आने वाले भक्तो को पहना कर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.

इसके पक्षधर लोगों का कहना है कि श्रद्धालु इसकी मांग करते रहे हैं. ऐसे में धर्मोत्सव समिति, रथयात्रा समिति, पुजारी परिषद की बैठक में निर्णय लेकर पोस्टर लगाए हैं. प्रसिद्ध जगदीश और बोहरा गणेश मंदिर में अब शॉर्ट टी-शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट पहनकर आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा. जगदीश मंदिर के पुजारियों का कहना है कि हिंदू संस्कृति का पालन करने और जागरूकता के लिए यह फैसला लिया गया है. यदि कोई छोटे कपड़े पहनकर आ भी गया तो उसे समझाया जाएगा, दर्शन से नहीं रोका जाएगा. मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर नहीं आने की अपील की गई है. यह सिर्फ एक पहल है, लोगों को जागरूक करने के लिए.

यह लिखा है पोस्टर में : सभी भक्तों को सूचित किया जाता है कि श्री जगदीश मंदिर परिसर में शॉर्ट टी शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमुंडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कृपया इस नियम का विशेष ध्यान रखें. ऐसा करने पर मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा.

Last Updated : Jul 6, 2023, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.