ETV Bharat / bharat

जहांगीरपुरी हिंसा: पुलिस ने गृह मंत्रालय को प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा इकाई ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अपनी जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है. शनिवार को जहांगीरपुरी में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई थी जिसमें एक आम नागरिक और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. हिंसा के सिलसिले में अब तक दोनों समुदायों के 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने जोर देकर कहा कि हिंसक झड़पों में शामिल लोगों को वर्ग, पंथ या धर्म के आधार पर बख्शा नहीं जाएगा.

ं
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 12:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा इकाई ने जहांगीरपुरी हिंसा (Delhi police submits report on Jahangirpuri violence to MHA) मामले में अपनी जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है. सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक रिपोर्ट में पूरी घटना और दिल्ली पुलिस ने जो कार्रवाई की है उस पर प्रकाश डाला गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया ताकि मामले की बड़े पैमाने पर जांच की जा सके. सूत्र के मुताबिक रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि स्थिति को भड़काने के लिए कट्टरपंथी इस्लामी संगठन की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

बता दें कि, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को यहां जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश सोमवार को दिए. हनुमान जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान शनिवार को जहांगीरपुरी में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई थी. केन्द्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को बताया कि हिंसा मामले में अब तक दो समुदायों के 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गयी है और इसके लिए 14 टीमें बनाई गयी हैं.

पढ़ें : जहांगीरपुरी हिंसा : अब तक 23 लोग गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान फिर हुआ पथराव

दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को कहा था कि जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में अब तक दोनों समुदायों के 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि उन्होंने इन दावों का खंडन किया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान एक मस्जिद में भगवा झंडे फहराने का प्रयास किया गया था. अस्थाना ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान जोर देकर कहा कि हिंसक झड़पों में शामिल लोगों को वर्ग, पंथ या धर्म के आधार पर बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि, कई राजनेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने जहांगीरपुरी में एक स्थानीय मस्जिद पर झंडा फहराने की कोशिश की, जिसके बाद पथराव और हिंसा हुई. उल्लेखनीय है कि शहर के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई थी, जिसमें नौ पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया था.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा इकाई ने जहांगीरपुरी हिंसा (Delhi police submits report on Jahangirpuri violence to MHA) मामले में अपनी जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है. सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक रिपोर्ट में पूरी घटना और दिल्ली पुलिस ने जो कार्रवाई की है उस पर प्रकाश डाला गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया ताकि मामले की बड़े पैमाने पर जांच की जा सके. सूत्र के मुताबिक रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि स्थिति को भड़काने के लिए कट्टरपंथी इस्लामी संगठन की संलिप्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

बता दें कि, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को यहां जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश सोमवार को दिए. हनुमान जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान शनिवार को जहांगीरपुरी में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई थी. केन्द्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को बताया कि हिंसा मामले में अब तक दो समुदायों के 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गयी है और इसके लिए 14 टीमें बनाई गयी हैं.

पढ़ें : जहांगीरपुरी हिंसा : अब तक 23 लोग गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान फिर हुआ पथराव

दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को कहा था कि जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में अब तक दोनों समुदायों के 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि उन्होंने इन दावों का खंडन किया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान एक मस्जिद में भगवा झंडे फहराने का प्रयास किया गया था. अस्थाना ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान जोर देकर कहा कि हिंसक झड़पों में शामिल लोगों को वर्ग, पंथ या धर्म के आधार पर बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि, कई राजनेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने जहांगीरपुरी में एक स्थानीय मस्जिद पर झंडा फहराने की कोशिश की, जिसके बाद पथराव और हिंसा हुई. उल्लेखनीय है कि शहर के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई थी, जिसमें नौ पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया था.

Last Updated : Apr 19, 2022, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.