ETV Bharat / bharat

Police At Rahul's Residence : पुलिस की कार्रवाई से कांग्रेस कार्यकर्ता बौखलाए, कहा- 'अमृतकाल' नहीं, 'आपातकाल' है - राहुल से पूछताछ दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के राहुल गांधी के आवास पर पहुंचते ही राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. राहुल के आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए हैं, उन्होंने विरोध शुरू कर दिया है. दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ के लिए पहुंची थी. कांग्रेस ने कहा है कि यह आपातकाल की स्थिति है.

delhi police at rahul residence
राहुल के आवास पर दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 1:04 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर के बाहर दिल्ली पुलिस मौजूद है. जैसे ही यह खबर कांग्रेस नेताओं को लगी, वे राहुल गांधी के आवास पर पहुंचने लगे. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी वहां पर मौजूद हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने राहुल को नोटिस जारी किया था, राहुल गांधी इसका जवाब देते, उससे पहले ही पुलिस उनके यहां पहुंच गई, ऐसा लगता है कि यह अमृत काल नहीं, बल्कि आपातकाल है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई है. पुलिस ने कहा कि वह चाहती है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिले, इसलिए वे पीड़ितों के बारे में जानकारी लेने के लिए यहां पर पहुंचे थे.

  • Delhi | Special CP(L&O) Sagar Preet Hooda has been present at Congress MP Rahul Gandhi's residence for close to two hours now but he and his team have not been met by Rahul Gandhi yet. https://t.co/fxvUhnR0QG

    — ANI (@ANI) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयराम रमेश ने कहा कि हमारे भाषणों को संसद से एक्सपंज किया जा रहा है, यह और कुछ नहीं बल्कि तानाशाही है. रमेश ने कहा कि सरकार जानबूझकर संसद नहीं चलने देना चाह रही है, इसलिए वे किसी को भी बोलने नहीं दे रहे हैं.

  • Our speeches are being expunged. Today there is not Amrit Kaal but 'Aapatkal' (Emergency). It's a dictatorship. It's govt responsibility to run Parliament & we will support it but we are not being allowed to speak in Parliament. Govt's motive is not to let the House function:… https://t.co/H3Jgf9v9n6 pic.twitter.com/3PeSsaE274

    — ANI (@ANI) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीर में राहुल गांधी ने जो कुछ भी कहा, उसका जवाब हम देंगे, लेकिन नियमों के तहत जवाब देंगे. खेड़ा ने कहा कि सरकार चाहती है कि राहुल गांधी महिलाओं के बारे में जानकारी दें, लेकिन क्या सरकार बता सकती है कि उसने हाथरस और कठुआ मामले में क्या कार्रवाई की. खेड़ा ने कहा कि पुलिस के पीछे सरकार खड़ी है और हम सरकार से डरने वाले नहीं हैं.

  • They are not letting the parliament function. This government is scared. Rahul Gandhi's remarks are expunged every time. This is unacceptable. They tried to stop me & said you’re not allowed inside. Is there a curfew? Is there section 144 imposed?: Congress leader Pawan Khera

    — ANI (@ANI) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है यह मामला - भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जब कश्मीर गए थे, तब उन्होंने कहा था कि कई महिलाओं ने उनसे यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. उनके इसी बयान पर दिल्ली पुलिस ने उनसे जानकारी मांगी है. कांग्रेस का कहना है कि पुलिस जानबूझकर किसी भी महिला का नाम उजागर करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती है. पार्टी ने यह भी कहा कि अगर पुलिस को किसी भी बयान पर आपत्ति थी, तो उस समय पुलिस ने जानकारी क्यों नहीं मांगी, क्योंकि यह मामला फरवरी का है. पुलिस का कहना है कि वह राहुल गांधी से जानकारी लेकर उन महिलाओं की कानूनी मदद करेगी. पार्टी ने यह भी कहा कि शिकायत के आधार पर किसी को भी कानूनी नोटिस जारी नहीं किया जाता है.

आपको बता दें कि कांग्रेस और भाजपा के बीच राहुल गांधी के बयान को लेकर ठनी हुई है. इस वजह से संसद की कार्यवाही भी नहीं चल पा रही है. भाजपा का आरोप है कि राहुल ने लंदन में भारत के लोकतंत्र के बारे में बयान देकर देश को बदनाम किया है, इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. दूसरी ओर राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं कहा है, जिसको लेकर वह माफी मांगें. इस संबंध में राहुल गांधी एक संसदीय पैनल के सामने भी पेश हुए. राहुल ने कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा, वह देश के लोकतंत्र के बारे में कहा और इस बयान को लेकर उन्हें देश विरोधी नहीं ठहराया जा सकता है. यह समिति विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति थी, जिसके सामने वह पेश हुए. राहुल ने साफ कर दिया कि उन्होंने अपने बयान में यह नहीं कहा कि दूसरे देश यहां आकर हमारे मामलों में हस्तक्षेप करें.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार उद्योगपति गौतम अडाणी को बचाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस और कई विपक्षी दलों ने अडाणी ममले पर जेपीसी, संयुक्त संसदीय समिति, की मांग की है. सरकार इसके लिए तैयार नहीं है.

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी के साथ जो हो रहा है, वह गलत है और सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. हालांकि, सौरभ ने इस दौरान कांग्रेस पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि हम उन लोगों में शामिल नहीं हैं, जो कांग्रेस की तरह यह कहेंगे कि उनके साथ अच्छा हो रहा है, जैसाकि कांग्रेस अक्सर आप को लेकर कहती रही है.

ये भी पढ़ें : खड़गे बोले- अडाणी मामले से बचने के लिए राहुल को राष्ट्रविरोधी बता रहे नड्डा

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर के बाहर दिल्ली पुलिस मौजूद है. जैसे ही यह खबर कांग्रेस नेताओं को लगी, वे राहुल गांधी के आवास पर पहुंचने लगे. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी वहां पर मौजूद हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने राहुल को नोटिस जारी किया था, राहुल गांधी इसका जवाब देते, उससे पहले ही पुलिस उनके यहां पहुंच गई, ऐसा लगता है कि यह अमृत काल नहीं, बल्कि आपातकाल है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई है. पुलिस ने कहा कि वह चाहती है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिले, इसलिए वे पीड़ितों के बारे में जानकारी लेने के लिए यहां पर पहुंचे थे.

  • Delhi | Special CP(L&O) Sagar Preet Hooda has been present at Congress MP Rahul Gandhi's residence for close to two hours now but he and his team have not been met by Rahul Gandhi yet. https://t.co/fxvUhnR0QG

    — ANI (@ANI) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयराम रमेश ने कहा कि हमारे भाषणों को संसद से एक्सपंज किया जा रहा है, यह और कुछ नहीं बल्कि तानाशाही है. रमेश ने कहा कि सरकार जानबूझकर संसद नहीं चलने देना चाह रही है, इसलिए वे किसी को भी बोलने नहीं दे रहे हैं.

  • Our speeches are being expunged. Today there is not Amrit Kaal but 'Aapatkal' (Emergency). It's a dictatorship. It's govt responsibility to run Parliament & we will support it but we are not being allowed to speak in Parliament. Govt's motive is not to let the House function:… https://t.co/H3Jgf9v9n6 pic.twitter.com/3PeSsaE274

    — ANI (@ANI) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीर में राहुल गांधी ने जो कुछ भी कहा, उसका जवाब हम देंगे, लेकिन नियमों के तहत जवाब देंगे. खेड़ा ने कहा कि सरकार चाहती है कि राहुल गांधी महिलाओं के बारे में जानकारी दें, लेकिन क्या सरकार बता सकती है कि उसने हाथरस और कठुआ मामले में क्या कार्रवाई की. खेड़ा ने कहा कि पुलिस के पीछे सरकार खड़ी है और हम सरकार से डरने वाले नहीं हैं.

  • They are not letting the parliament function. This government is scared. Rahul Gandhi's remarks are expunged every time. This is unacceptable. They tried to stop me & said you’re not allowed inside. Is there a curfew? Is there section 144 imposed?: Congress leader Pawan Khera

    — ANI (@ANI) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है यह मामला - भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जब कश्मीर गए थे, तब उन्होंने कहा था कि कई महिलाओं ने उनसे यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. उनके इसी बयान पर दिल्ली पुलिस ने उनसे जानकारी मांगी है. कांग्रेस का कहना है कि पुलिस जानबूझकर किसी भी महिला का नाम उजागर करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती है. पार्टी ने यह भी कहा कि अगर पुलिस को किसी भी बयान पर आपत्ति थी, तो उस समय पुलिस ने जानकारी क्यों नहीं मांगी, क्योंकि यह मामला फरवरी का है. पुलिस का कहना है कि वह राहुल गांधी से जानकारी लेकर उन महिलाओं की कानूनी मदद करेगी. पार्टी ने यह भी कहा कि शिकायत के आधार पर किसी को भी कानूनी नोटिस जारी नहीं किया जाता है.

आपको बता दें कि कांग्रेस और भाजपा के बीच राहुल गांधी के बयान को लेकर ठनी हुई है. इस वजह से संसद की कार्यवाही भी नहीं चल पा रही है. भाजपा का आरोप है कि राहुल ने लंदन में भारत के लोकतंत्र के बारे में बयान देकर देश को बदनाम किया है, इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. दूसरी ओर राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं कहा है, जिसको लेकर वह माफी मांगें. इस संबंध में राहुल गांधी एक संसदीय पैनल के सामने भी पेश हुए. राहुल ने कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा, वह देश के लोकतंत्र के बारे में कहा और इस बयान को लेकर उन्हें देश विरोधी नहीं ठहराया जा सकता है. यह समिति विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति थी, जिसके सामने वह पेश हुए. राहुल ने साफ कर दिया कि उन्होंने अपने बयान में यह नहीं कहा कि दूसरे देश यहां आकर हमारे मामलों में हस्तक्षेप करें.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार उद्योगपति गौतम अडाणी को बचाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस और कई विपक्षी दलों ने अडाणी ममले पर जेपीसी, संयुक्त संसदीय समिति, की मांग की है. सरकार इसके लिए तैयार नहीं है.

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी के साथ जो हो रहा है, वह गलत है और सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. हालांकि, सौरभ ने इस दौरान कांग्रेस पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि हम उन लोगों में शामिल नहीं हैं, जो कांग्रेस की तरह यह कहेंगे कि उनके साथ अच्छा हो रहा है, जैसाकि कांग्रेस अक्सर आप को लेकर कहती रही है.

ये भी पढ़ें : खड़गे बोले- अडाणी मामले से बचने के लिए राहुल को राष्ट्रविरोधी बता रहे नड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.