ETV Bharat / bharat

राजनाथ सिंह की युवाओं से शांति की अपील, जनरल वीके सिंह बोले- विवाद बढ़ाने की कोशिश कर रहा विपक्ष

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 5:57 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं से शांति की अपील की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर फैसला युवाओं के भविष्य के लिहाज से हुआ है. वहीं, नागपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात हुए केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने आरोप लगाया कि विपक्ष ईडी और 'अग्निपथ' के दो मुद्दों पर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि उनके लिए कोई मुद्दा नहीं बचा था.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , Rajnath singh on Agnipath scheme protest
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , Rajnath singh on Agnipath scheme protest

नई दिल्ली : बिहार समेत देश के कई इलाकों में जारी हंगामे पर कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने योजना को युवाओं के लिए काफी अच्छा बताया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं से शांति की अपील की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर फैसला युवाओं के भविष्य के लिहाज से हुआ है. युवा सेना में भर्ती की तैयारी करें. सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं से की शांति की अपील

राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 2 साल में सेना में युवाओं को भर्ती होने का अवसर नहीं मिल पाया था. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने अग्नि वीरों की भर्ती की आयु सीमा को इस बार बढ़ाकर 21-23 साल कर दिया है. यह एक बार की छूट है. इससे बहुत से नौजवानों को अग्नि वीर बनने की पात्रता मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है. मैं सभी नौजवानों से अपील करता हूं कि वे सेना में भर्ती होने की तैयारी करें.

जनरल वीके सिंह की प्रतिक्रिया
अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने आरोप लगाया है कि योजना में कुछ गलत नहीं है और विपक्ष द्वारा जानबूझकर विवाद पैदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना से बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जाएगा. नागपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात हुए सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष ईडी और 'अग्निपथ' के दो मुद्दों पर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि उनके लिए कोई मुद्दा नहीं बचा था.

केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह का बयान

'अमेरिका-ब्रिटेन-रूस की सेनाओं की तर्ज पर है अग्निपथ योजना'
अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन पर रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि यह योजना युवाओं के हित में है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, और चीन की तर्ज पर अब भारत में भी सेना में बदलाव किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में एक मजबूत सेना उभर कर खड़ी होगी. इन सभी देशों के सैन्य अधिकारियों के साथ मिलकर किए अभ्यास के बाद लिए गए सर्वोत्तम फैसलों को भारत में प्रयोग किया जा रहा है.

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का बयान

सरकार गुरिल्लाओं के लिए बना रही विशेष योजनाः नैनीताल पहुंचे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि अग्निपथ योजना में सैनिकों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होगा. पूर्व की भांति सभी सैनिकों को पेंशन व अन्य सुविधा सरकार की ओर से दी जाएगी. सरकार के इस फैसले से देश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी पर लगाम लगेगी और पहले से अधिक कुशल सेना का गठन होगा. अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार गुरिल्लाओं के लिए भी विशेष योजना बना रही है. जिससे गुरिल्ला युद्ध में सम्मिलित लोगों को भी फायदा मिलेगा.

विपक्ष फैला रहा भ्रम, तभी देश में हो रहा आंदोलनः उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है. जिस वजह से आज देश में आंदोलन की स्थिति बनी है. युवा भ्रमित होकर सार्वजनिक व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. विपक्ष की घबराहट के चलते इस तरह का प्रोपेगेंडा खड़ा किया गया है. विपक्ष की ओर से सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: Agnipath scheme protest : सेना भर्ती स्कीम 'अग्निपथ' को लेकर तीसरे दिन भी आक्रोश

'नरेंद्र मोदी जी का आभार': इसी मुद्दे पर ट्वीट करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘अग्निपथ योजना’ में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है. इस निर्णय से बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित होंगे और अग्निपथ योजना के माध्यम से देशसेवा व अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे. इसके लिए नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं.

  • पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसलिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ‘अग्निपथ योजना’ में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है।

    — Amit Shah (@AmitShah) June 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Agnipath scheme : सरकार ने 'अग्निपथ' भर्ती की अधिकतम उम्र बढ़ाकर 23 साल की

'आरजेडी के गुंडे कर रहे हैं हंगामा' : बिहार समेत देश के कई इलाकों में जारी हंगामे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh Targets RJD) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि आरजेडी के गुंडे ऐसा करा रहे. उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि चिन्हित किया जाए कि हंगामा कर रहे गैर विद्यार्थी कितने लोग हैं. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 'अग्निपथ वो है जिसमें नौजवानों को बेहतर रोजगार की व्यवस्था की गई है. स्किल्ड फॉर जॉब, रेडी टू जॉब होगा.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि चिन्हित किया जाए कि हंगामा कर रहे गैर विद्यार्थी कितने लोग हैं. ये राजनीतिक दलों के लोगों ने विद्यार्थियों को ढाल बनाकर राष्ट्रीय संपत्ति को जलाने का काम किया, बर्बाद करने का काम किया. उन्होंने कहा कि लोग 'अग्निवीर' को समझें. इसमें बेहतर रोजगार देने की व्यवस्था की गई है. इसमें स्किलिंग की अलग व्यवस्था की गई है. जो लोग नहीं समझे हैं वो समझने का प्रयास करें. जहां हंगामा हुआ वहां सरकार उनकी पहचान कर कार्रवाई करें. बिहार में हंगामे को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये आरजेडी के गुंडे करा रहे हैं.

‘अग्निपथ विरोधी आंदोलन भारत में बेरोजगारी के संकट को दर्शाता है': सेनाओं में भर्ती संबंधी केंद्र की नई ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शनों के हिंसक हो जाने के बीच, तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री केटी रामाराव ने शुक्रवार को कहा कि यह आंदोलन देश में बेरोजगारी की समस्या को दर्शाता है. केटीआर के नाम से जाने जाने वाले रामाराव ने ट्वीट किया कि इस ‘अग्निवीर’ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन देश में बेरोजगारी के संकट की भयावहता को दर्शाते हैं और ये (लोगों की) आंखें खोलते हैं. उन्होंने कहा कि पहले देश के किसान के साथ खिलवाड़ और अब अब देश के जवान के साथ खिलवाड़. केटीआर ने कहा कि ‘एक रैंक-एक पेंशन’ से प्रस्तावित ‘कोई रैंक नहीं-कोई पेंशन नहीं’ तक.

नई दिल्ली : बिहार समेत देश के कई इलाकों में जारी हंगामे पर कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने योजना को युवाओं के लिए काफी अच्छा बताया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं से शांति की अपील की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर फैसला युवाओं के भविष्य के लिहाज से हुआ है. युवा सेना में भर्ती की तैयारी करें. सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं से की शांति की अपील

राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 2 साल में सेना में युवाओं को भर्ती होने का अवसर नहीं मिल पाया था. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने अग्नि वीरों की भर्ती की आयु सीमा को इस बार बढ़ाकर 21-23 साल कर दिया है. यह एक बार की छूट है. इससे बहुत से नौजवानों को अग्नि वीर बनने की पात्रता मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है. मैं सभी नौजवानों से अपील करता हूं कि वे सेना में भर्ती होने की तैयारी करें.

जनरल वीके सिंह की प्रतिक्रिया
अग्निपथ योजना को लेकर मचे बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने आरोप लगाया है कि योजना में कुछ गलत नहीं है और विपक्ष द्वारा जानबूझकर विवाद पैदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस योजना से बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जाएगा. नागपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात हुए सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष ईडी और 'अग्निपथ' के दो मुद्दों पर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि उनके लिए कोई मुद्दा नहीं बचा था.

केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह का बयान

'अमेरिका-ब्रिटेन-रूस की सेनाओं की तर्ज पर है अग्निपथ योजना'
अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन पर रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि यह योजना युवाओं के हित में है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, और चीन की तर्ज पर अब भारत में भी सेना में बदलाव किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में एक मजबूत सेना उभर कर खड़ी होगी. इन सभी देशों के सैन्य अधिकारियों के साथ मिलकर किए अभ्यास के बाद लिए गए सर्वोत्तम फैसलों को भारत में प्रयोग किया जा रहा है.

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का बयान

सरकार गुरिल्लाओं के लिए बना रही विशेष योजनाः नैनीताल पहुंचे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि अग्निपथ योजना में सैनिकों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होगा. पूर्व की भांति सभी सैनिकों को पेंशन व अन्य सुविधा सरकार की ओर से दी जाएगी. सरकार के इस फैसले से देश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी पर लगाम लगेगी और पहले से अधिक कुशल सेना का गठन होगा. अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार गुरिल्लाओं के लिए भी विशेष योजना बना रही है. जिससे गुरिल्ला युद्ध में सम्मिलित लोगों को भी फायदा मिलेगा.

विपक्ष फैला रहा भ्रम, तभी देश में हो रहा आंदोलनः उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है. जिस वजह से आज देश में आंदोलन की स्थिति बनी है. युवा भ्रमित होकर सार्वजनिक व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. विपक्ष की घबराहट के चलते इस तरह का प्रोपेगेंडा खड़ा किया गया है. विपक्ष की ओर से सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: Agnipath scheme protest : सेना भर्ती स्कीम 'अग्निपथ' को लेकर तीसरे दिन भी आक्रोश

'नरेंद्र मोदी जी का आभार': इसी मुद्दे पर ट्वीट करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘अग्निपथ योजना’ में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है. इस निर्णय से बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित होंगे और अग्निपथ योजना के माध्यम से देशसेवा व अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे. इसके लिए नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं.

  • पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी, इसलिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ‘अग्निपथ योजना’ में उन युवाओं की चिंता करते हुए पहले वर्ष उम्र सीमा में दो वर्ष की रियायत देकर उसे 21 साल से 23 साल करने का संवेदनशील निर्णय लिया है।

    — Amit Shah (@AmitShah) June 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Agnipath scheme : सरकार ने 'अग्निपथ' भर्ती की अधिकतम उम्र बढ़ाकर 23 साल की

'आरजेडी के गुंडे कर रहे हैं हंगामा' : बिहार समेत देश के कई इलाकों में जारी हंगामे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh Targets RJD) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि आरजेडी के गुंडे ऐसा करा रहे. उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि चिन्हित किया जाए कि हंगामा कर रहे गैर विद्यार्थी कितने लोग हैं. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 'अग्निपथ वो है जिसमें नौजवानों को बेहतर रोजगार की व्यवस्था की गई है. स्किल्ड फॉर जॉब, रेडी टू जॉब होगा.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि चिन्हित किया जाए कि हंगामा कर रहे गैर विद्यार्थी कितने लोग हैं. ये राजनीतिक दलों के लोगों ने विद्यार्थियों को ढाल बनाकर राष्ट्रीय संपत्ति को जलाने का काम किया, बर्बाद करने का काम किया. उन्होंने कहा कि लोग 'अग्निवीर' को समझें. इसमें बेहतर रोजगार देने की व्यवस्था की गई है. इसमें स्किलिंग की अलग व्यवस्था की गई है. जो लोग नहीं समझे हैं वो समझने का प्रयास करें. जहां हंगामा हुआ वहां सरकार उनकी पहचान कर कार्रवाई करें. बिहार में हंगामे को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये आरजेडी के गुंडे करा रहे हैं.

‘अग्निपथ विरोधी आंदोलन भारत में बेरोजगारी के संकट को दर्शाता है': सेनाओं में भर्ती संबंधी केंद्र की नई ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शनों के हिंसक हो जाने के बीच, तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री केटी रामाराव ने शुक्रवार को कहा कि यह आंदोलन देश में बेरोजगारी की समस्या को दर्शाता है. केटीआर के नाम से जाने जाने वाले रामाराव ने ट्वीट किया कि इस ‘अग्निवीर’ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन देश में बेरोजगारी के संकट की भयावहता को दर्शाते हैं और ये (लोगों की) आंखें खोलते हैं. उन्होंने कहा कि पहले देश के किसान के साथ खिलवाड़ और अब अब देश के जवान के साथ खिलवाड़. केटीआर ने कहा कि ‘एक रैंक-एक पेंशन’ से प्रस्तावित ‘कोई रैंक नहीं-कोई पेंशन नहीं’ तक.

Last Updated : Jun 17, 2022, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.