ETV Bharat / bharat

राजस्थान के जयपुर में कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत, सीएम करेंगे स्वास्थ्य महकमे के आलाधिकारियों संग बैठक - Corona in Rajasthan

राजस्थान के दौसा जिले के एक कोविड पॉजिटिव मरीज की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. जांच के दौरान वो संक्रमित पाया गया था. वहीं, मौत की सूचना के बाद से ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शार्मा शाम 5 बजे कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल विभाग के आलाधिकारियों संग अहम बैठक करने जा रहे हैं.

DEATH OF CORONA PATIENT
DEATH OF CORONA PATIENT
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 8:06 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 2:55 PM IST

राजस्थान के जयपुर में कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में 6 महीने के बाद एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है, जिससे जिलावासियों में दहशत का माहौल है. वहीं, दौसा के 48 वर्षीय कोरोना पीड़ित व्यक्ति की जयपुर में उपचार के दौरान गुरुवार दोपहर को मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. इसी बीच बढ़ते कोरोना को लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शार्मा शाम पांच बजे मेडिकल विभाग के आलाधिकारियों संग अहम बैठक करेंगे. बैठक सीएमओ में होगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम कोरोना मैनेजमेंट को लेकर इस बैठक में अहम निर्देश देंगे.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि शख्स की 4 दिसंबर को तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे दौसा जिला चिकित्सालय में दिखाया था, लेकिन मरीज को सांस लेने में अधिक दिक्कत हो रही थी, इसलिए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. इस दौरान परिजनों ने मरीज को जयपुर टीबी सेंटर में 5 दिसंबर को भर्ती करा दिया. उपचार के बाद तबीयत में सुधार होने पर 14 दिसंबर को डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी, लेकिन इसके बाद फिर से 18 दिसंबर की रात उसे तकलीफ होने पर 19 दिसंबर को टीबी सेंटर जयपुर में भर्ती कराया गया.

पढ़ें : राजस्थान में फिर कोरोना की 'दस्तक', जैसलमेर में मिले 2 पॉजिटिव केस

दोबारा भर्ती कराने पर निकला कॉविड पॉजिटिव : जब व्यक्ति को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया तो जांच में वह कोविड पॉजिटिव निकला. मरीज की गुरुवार दोपहर को इलाज के दौरान जयपुर अस्पताल में मौत हो गई. जब इस मामले की जानकारी दौसा सीएमएचओ को मिली तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. सीएमएचओ डॉक्टर सुभाष बिलोनिया का कहना है कि मृतक को दोनों वैक्सीन लगी हुई थी. फिलहाल कॉविड पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. सभी को कॉविड प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दौसा जिले में 6 माह पहले 23 जून को लवाण ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव केस मिला था.

राजस्थान के जयपुर में कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में 6 महीने के बाद एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है, जिससे जिलावासियों में दहशत का माहौल है. वहीं, दौसा के 48 वर्षीय कोरोना पीड़ित व्यक्ति की जयपुर में उपचार के दौरान गुरुवार दोपहर को मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. इसी बीच बढ़ते कोरोना को लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शार्मा शाम पांच बजे मेडिकल विभाग के आलाधिकारियों संग अहम बैठक करेंगे. बैठक सीएमओ में होगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम कोरोना मैनेजमेंट को लेकर इस बैठक में अहम निर्देश देंगे.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि शख्स की 4 दिसंबर को तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे दौसा जिला चिकित्सालय में दिखाया था, लेकिन मरीज को सांस लेने में अधिक दिक्कत हो रही थी, इसलिए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. इस दौरान परिजनों ने मरीज को जयपुर टीबी सेंटर में 5 दिसंबर को भर्ती करा दिया. उपचार के बाद तबीयत में सुधार होने पर 14 दिसंबर को डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी, लेकिन इसके बाद फिर से 18 दिसंबर की रात उसे तकलीफ होने पर 19 दिसंबर को टीबी सेंटर जयपुर में भर्ती कराया गया.

पढ़ें : राजस्थान में फिर कोरोना की 'दस्तक', जैसलमेर में मिले 2 पॉजिटिव केस

दोबारा भर्ती कराने पर निकला कॉविड पॉजिटिव : जब व्यक्ति को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया तो जांच में वह कोविड पॉजिटिव निकला. मरीज की गुरुवार दोपहर को इलाज के दौरान जयपुर अस्पताल में मौत हो गई. जब इस मामले की जानकारी दौसा सीएमएचओ को मिली तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. सीएमएचओ डॉक्टर सुभाष बिलोनिया का कहना है कि मृतक को दोनों वैक्सीन लगी हुई थी. फिलहाल कॉविड पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. सभी को कॉविड प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दौसा जिले में 6 माह पहले 23 जून को लवाण ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव केस मिला था.

Last Updated : Dec 22, 2023, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.