ETV Bharat / bharat

Couple Romance on Bike: राजस्थान में चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आया प्रेमी युगल, वीडियो वायरल - open love on bike in ajmer

अजमेर में खुल्लम खुल्ला बाइक रोमांच का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर हिन्दूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई है. साथ ही पुलिस से कार्रवाई (open love on bike in ajmer) की मांग की है.

Couple Romance on Bike
Couple Romance on Bike
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 2:11 PM IST

चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आया प्रेमी युगल

अजमेर. चलती बाइक पर सरेराह रोमांस करते प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो अजमेर के पुष्कर रोड का बताया जा रहा है. संबंधित क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस अब इस क्लिप की सत्यता की जांच कर रही है. वहीं, वायरल वीडियो में एक युवक बाइक चलाता नजर आ रहा है और उसके आगे उसकी माशूका विपरीत दिशा में बैठी दिख रही है. बाइक सवार युवक वैशाली नगर से भगवान परशुराम सर्किल की ओर जाता दिखा. खुलेआम चलती बाइक पर रोमांस करते इस प्रेमी युगल को न तो खुद की जान की परवाह थी और न ही दूसरे की जान की. ट्रैफिक नियम तो जैसे दोनों जानते ही नहीं हो.

दोनों प्रेमी युगल बस एक-दूसरे में खोए हुए दिखे और बाइक पर रोमांस करते आगे बढ़ गए. इस दौरान कुछ लोगों ने युवक-युवती की इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस कपल की बेशर्मी की चर्चा सब ओर हो रही है. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवक और युवती की पहचान उनके बाइक नंबर से की जा रही है. वीडियो की पुष्टि और युवक-युवती के पहचान होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - Bhagalpur Love Story: ये है असली 'Valentine'.. घरवालों ने पहले शादी ठीक की, फिर टाले तो इन दोनों ने...

हिंदू संगठनों की कड़ी प्रतिक्रिया - चलती बाइक पर रोमांस का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश पदाधिकारी प्रकाश इंदौरिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. ऐसा कृत्य करके युवक-युवती ने हमारी संस्कृति और परंपराओं का अपमान किया है.

उन्होंने कहा कि पुलिस को युवक-युवती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि यह अन्य लोगों के लिए भी सबक बन सके. वीएचपी के पदाधिकारी लेखराज सिंह राठौड़ ने बताया कि ऐसे वीडियो से प्रेमी युगल समाज में क्या संदेश देना चाह रहे हैं. हर व्यक्ति स्वतंत्र है, लेकिन यह स्वतंत्रता के नाम पर गैरकानूनी हरकत है. इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आया प्रेमी युगल

अजमेर. चलती बाइक पर सरेराह रोमांस करते प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो अजमेर के पुष्कर रोड का बताया जा रहा है. संबंधित क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस अब इस क्लिप की सत्यता की जांच कर रही है. वहीं, वायरल वीडियो में एक युवक बाइक चलाता नजर आ रहा है और उसके आगे उसकी माशूका विपरीत दिशा में बैठी दिख रही है. बाइक सवार युवक वैशाली नगर से भगवान परशुराम सर्किल की ओर जाता दिखा. खुलेआम चलती बाइक पर रोमांस करते इस प्रेमी युगल को न तो खुद की जान की परवाह थी और न ही दूसरे की जान की. ट्रैफिक नियम तो जैसे दोनों जानते ही नहीं हो.

दोनों प्रेमी युगल बस एक-दूसरे में खोए हुए दिखे और बाइक पर रोमांस करते आगे बढ़ गए. इस दौरान कुछ लोगों ने युवक-युवती की इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस कपल की बेशर्मी की चर्चा सब ओर हो रही है. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवक और युवती की पहचान उनके बाइक नंबर से की जा रही है. वीडियो की पुष्टि और युवक-युवती के पहचान होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - Bhagalpur Love Story: ये है असली 'Valentine'.. घरवालों ने पहले शादी ठीक की, फिर टाले तो इन दोनों ने...

हिंदू संगठनों की कड़ी प्रतिक्रिया - चलती बाइक पर रोमांस का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश पदाधिकारी प्रकाश इंदौरिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. ऐसा कृत्य करके युवक-युवती ने हमारी संस्कृति और परंपराओं का अपमान किया है.

उन्होंने कहा कि पुलिस को युवक-युवती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि यह अन्य लोगों के लिए भी सबक बन सके. वीएचपी के पदाधिकारी लेखराज सिंह राठौड़ ने बताया कि ऐसे वीडियो से प्रेमी युगल समाज में क्या संदेश देना चाह रहे हैं. हर व्यक्ति स्वतंत्र है, लेकिन यह स्वतंत्रता के नाम पर गैरकानूनी हरकत है. इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.