नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और केएन त्रिपाठी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद (कौन बनेगा King Of Cong) के लिए नामांकन दाखिल किया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे (Mallikarjun Kharge congress election) की उम्मीदवारी के प्रस्तावकों में पार्टी नेता अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, एके एंटनी, पवन कुमार बंसल और मुकुल वासनिक शामिल रहे. कांग्रेस में बदलाव की वकालत करने वाले जी23 समूह के नेता आनंद शर्मा और मनीष तिवारी भी खड़गे के नामांकन के प्रस्तावकों में शामिल थे. खड़गे कांग्रेस के सबसे अनुभवी नेताओं में शुमार हैं और वह दलित भी हैं. दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को ही घोषणा की कि वह पार्टी अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे और खड़गे की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे.
-
#CongressPresidentElection | Senior Congress leader & LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge files his nomination for the post of Congress president pic.twitter.com/ru2iWNMmzR
— ANI (@ANI) September 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#CongressPresidentElection | Senior Congress leader & LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge files his nomination for the post of Congress president pic.twitter.com/ru2iWNMmzR
— ANI (@ANI) September 30, 2022#CongressPresidentElection | Senior Congress leader & LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge files his nomination for the post of Congress president pic.twitter.com/ru2iWNMmzR
— ANI (@ANI) September 30, 2022
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह ये चुनाव पार्टी में बड़े बदलाव के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने सभी डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) से इस चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करने की भी अपील की. संवाददाताओं से बातचीत में खड़गे ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मेरा समर्थन करने वाले सभी राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं.
'खड़गे को मिले समर्थन से हैरानी नहीं'
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद शशि थरूर ने कहा कि उनके पास पार्टी को मजबूत करने का नजरिया है, जो 'बदलाव' लाएगा. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे से मुकाबले के सवाल पर कहा कि वह कांग्रेस के भीष्म पितामह हैं. तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने पत्रकारों से कहा, यह एक दोस्ताना मुकाबला है. हम कोई दुश्मन या प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं. मैं उनका अनादर नहीं करता, लेकिन अपने विचार व्यक्त करूंगा.
-
#CongressPresidentElection | Senior Congress leader & MP Shashi Tharoor files his nomination for the post of #CongressPresident at the AICC office in Delhi. pic.twitter.com/Jes0uyTOln
— ANI (@ANI) September 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#CongressPresidentElection | Senior Congress leader & MP Shashi Tharoor files his nomination for the post of #CongressPresident at the AICC office in Delhi. pic.twitter.com/Jes0uyTOln
— ANI (@ANI) September 30, 2022#CongressPresidentElection | Senior Congress leader & MP Shashi Tharoor files his nomination for the post of #CongressPresident at the AICC office in Delhi. pic.twitter.com/Jes0uyTOln
— ANI (@ANI) September 30, 2022
थरूर ने खड़गे (80) को 'निरंतरता बनाए रखने वाल उम्मीदवार' करार दिया. उनका इशारा इस बात की ओर था कि कर्नाटक के नेता खड़गे गांधी परिवार की पंसद हैं. थरूर ने कहा कि उन्हें यथास्थिति बनाए रखने को लेकर पार्टी की सोच पर कोई आश्चर्य नहीं है. उन्होंने कहा, 'यदि आप यथास्थिति बनाए रखना चाहते हैं तो खड़गे जी को वोट दें. अगर आप 21वीं सदी के नजरिए से बदलाव और विकास चाहते हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि मैं वह बदलाव ला पाऊंगा.'
थरूर ने हिंदी भाषा के विस्तार पर भी बात की. उन्होंने कहा, मेरे पास कांग्रेस के लिए एक दृष्टिकोण है और मैं इसे 9,000 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ साझा करूंगा और उनका समर्थन मांगूंगा. मेरा नामांकन पत्र मुझे मिले व्यापक समर्थन को दर्शाता है. मेरे नामांकन पर एक दर्जन राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा, हम कांग्रेस को मजबूत करने और देश को आगे ले जाने की उम्मीद करते हैं.
केएन त्रिपाठी ने नामांकन दाखिल किया
झारखंड के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. त्रिपाठी ने अपना नामांकन पत्र नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकार के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को सौंपा. ज्ञात हो कि त्रिपाठी कांग्रेस से जुड़े इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (त्रिपाठी गुट) के अध्यक्ष रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. इस बीच अध्यक्ष पद के रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हो गए हैं. दिग्विजय सिंह इस रेस से बाहर हो गये हैं. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है.
पढ़ें: Congress president election : गैर-गांधी बनेंगे अध्यक्ष, कितना रह जाएगा सोनिया-राहुल का असर ?
पढ़ें: सोनिया को अपनी भावनाओं से अवगत कराया, राजस्थान के संदर्भ में वह सकारात्मक निर्णय लेंगी: पायलट