जयपुर. कांग्रेस की ओर से 18 दिसंबर को क्राउड फंडिंग के कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसको लॉन्च करेंगे. कांग्रेस अपने 138 साल पूरे होने पर 138 रुपए, 1,380 रुपए और 13,800 रुपए आमजन से मांगेगी. इसके लिए वेबसाइट donateinc.in. या inc.in. पर भी पब्लिक पैसे डोनेट कर सकती है. साथ ही क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, RTGS, NEFT या QR कोड स्कैन करके भी डोनेट किया जा सकेगा. डोनेट करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
तिलक स्वराज फंड से प्रेरित अभियान : कांग्रेस 18 दिसंबर से ऑनलाइन क्राउड फंडिंग "डोनेट फॉर देश" कैंपेन शुरू करने जा रही है. जहां पार्टी एक बूथ पर 10 घरों तक पहुंचकर एक घर से कम से कम 138 रुपए का सहयोग मांगेंगी. वहीं, कांग्रेस के प्रत्येक पदाधिकारी को अभियान में कम से कम 1,380 रुपए का योगदान देना होगा. केसी वेणुगोपाल के मुताबिक यह कैंपेन 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज फंड से प्रेरित है. वेणुगोपाल ने आगे कहा कि हम अपने राज्य-स्तरीय पदाधिकारियों, हमारे निर्वाचित प्रतिनिधियों, डीसीसी अध्यक्षों, पीसीसी अध्यक्षों और एआईसीसी पदाधिकारियों में से प्रत्येक को कम से कम 1,380 रुपए का योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
-
हम Donate for Desh के नाम से एक क्राउड फंडिंग कैंपेन शुरू करने जा रहे हैं, जिसे 18 दिसंबर, 2023 को कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge लॉन्च करेंगे।
— Congress (@INCIndia) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कांग्रेस के 138 वर्ष पूरे होने पर हम देशवासियों से यह अनुरोध करते हैं कि 138 रुपए, 1,380 रुपए, 13,800 रुपए जैसी राशि कांग्रेस को मजबूत… pic.twitter.com/b2wyAacqBL
">हम Donate for Desh के नाम से एक क्राउड फंडिंग कैंपेन शुरू करने जा रहे हैं, जिसे 18 दिसंबर, 2023 को कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge लॉन्च करेंगे।
— Congress (@INCIndia) December 16, 2023
कांग्रेस के 138 वर्ष पूरे होने पर हम देशवासियों से यह अनुरोध करते हैं कि 138 रुपए, 1,380 रुपए, 13,800 रुपए जैसी राशि कांग्रेस को मजबूत… pic.twitter.com/b2wyAacqBLहम Donate for Desh के नाम से एक क्राउड फंडिंग कैंपेन शुरू करने जा रहे हैं, जिसे 18 दिसंबर, 2023 को कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge लॉन्च करेंगे।
— Congress (@INCIndia) December 16, 2023
कांग्रेस के 138 वर्ष पूरे होने पर हम देशवासियों से यह अनुरोध करते हैं कि 138 रुपए, 1,380 रुपए, 13,800 रुपए जैसी राशि कांग्रेस को मजबूत… pic.twitter.com/b2wyAacqBL
इसे भी पढ़ें - 'विकसित भारत अभियान' की लॉन्चिंग आज, CM भजनलाल बोले- अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ मिले, इसकी जवाबदेही तय होगी
कांग्रेस बेहतर भारत के लिए : कांग्रेस के क्राउड फंडिंग अभियान का आगाज करने के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. मीडिया से बातचीत में माकन ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के खाते में डालें, ताकि कांग्रेस एक बेहतर भारत के लिए काम कर सके. उन्होंने कहा कि हमने इस अभियान को Donate for Desh का नाम दिया है.