ETV Bharat / bharat

योगेंद्र यादव भी देंगे कांग्रेस का साथ, राहुल से हुई मुलाकात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और किसान नेता योगेंद्र यादव के बीच मुलाकात हुई है. योगेंद्र यादव ने कहा कि वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के विचार से सहमत हैं. योगेंद्र यादव स्वराज इंडिया के अध्यक्ष हैं.

rahul, yogendra yadav
योगेंद्र यादव, राहुल गांधी
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 6:10 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की प्रस्तावित 'भारत जोड़ो' यात्रा के संदर्भ में सोमवार को सिविल सोसायटी के कई प्रमुख लोगों के साथ बैठक की. राहुल गांधी के साथ यहां हुई बैठक में 'स्वराज इंडिया' के योगेंद्र यादव और कई अन्य सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों के लोग शामिल हुए.

सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ यह बैठक इस बारे में चर्चा के लिए हुई कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' यात्रा में उनकी क्या भूमिका हो सकती है. कांग्रेस की यह यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ होगी, जो 3500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कश्मीर में समाप्त होगी. कांग्रेस का कहना है कि इस यात्रा में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और समान विचारधारा के लोग शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और किसान नेता योगेंद्र यादव एक साथ मिलकर भाजपा का विरोध करने की नीति पर विचार कर रहे हैं. योगेंद्र यादव ने अप्रत्यक्ष तरीके से इसकी पुष्टि भी कर दी है. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के विचार से सहमत हैं.

  • #WATCH | "...There's a consensus that we welcome this (Congress') Bharat Jodo Yatra because this is the need of the hour that we've agreed to engage with. Engagement can take many forms...Forms will vary but we've agreed to engage with this yatra..," says Yogendra Yadav, in Delhi pic.twitter.com/x6L6HZAvMC

    — ANI (@ANI) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यादव ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा समय की मांग है. उन्होंने यह भी कहा कि हमलोग साथ काम करने को लेकर सहमत हुए हैं. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि वे एक साथ किस प्रकार काम करेंगे, तो उन्होंने कहा कि इसके कई तरीके हो सकते हैं. उनके अनुसार तरीका चाहे जो भी हो, वह इस यात्रा के साथ एन्गेज करेंगे.

राजनीतिक जानकार बताते हैं कि कांग्रेस की कोशिश 2014 से पहले भाजपा द्वारा बनाए गए माहौल को अपनाने की है. आपको बता दें कि तब भाजपा ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला था. उस समय अन्ना आंदोलन भी चरम पर था. इस आंदोलन ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाया था. विश्लेषक मानते हैं कि इसका राजनीतिक फायदा भाजपा को मिला. बहुत संभव है कि कांग्रेस भाजपा के खिलाफ उसी माहौल को बनाने की कोशिश करे. और इसी कड़ी में उसने किसान नेता योगेंद्र यादव से संपर्क साधा है. कांग्रेस का कहना है कि इस यात्रा में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और समान विचारधारा के लोग शामिल हो सकते हैं.

  • आज श्री @RahulGandhi जी ने सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ आर्थिक-सामाजिक मुद्दों व आगामी 'भारत जोड़ो' यात्रा के साथ सामाजिक संगठनों को जोड़ने के लिए विस्तृत चर्चा की। pic.twitter.com/VIQ97a0613

    — Congress (@INCIndia) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है भारत जोड़ो यात्रा - कांग्रेस की यह यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जाएगी. यह 3500 किलोमीटर की यात्रा होगी. 12 राज्यों से होकर यह गुजरेगी. यात्रा तमिलनाडु में सात से 10 सितंबर तक चार दिनों तक चलेगी, उसके बाद 11 सितंबर से यात्रा पड़ोसी केरल में शुरू होगी. इसी तरह से यह यात्रा आगे बढ़ती रहेगी.

ये भी पढ़ें : गुजरात में अरविंद केजरीवाल ने कहा...भारत रत्न के हकदार सिसोदिया

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की प्रस्तावित 'भारत जोड़ो' यात्रा के संदर्भ में सोमवार को सिविल सोसायटी के कई प्रमुख लोगों के साथ बैठक की. राहुल गांधी के साथ यहां हुई बैठक में 'स्वराज इंडिया' के योगेंद्र यादव और कई अन्य सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों के लोग शामिल हुए.

सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ यह बैठक इस बारे में चर्चा के लिए हुई कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' यात्रा में उनकी क्या भूमिका हो सकती है. कांग्रेस की यह यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ होगी, जो 3500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कश्मीर में समाप्त होगी. कांग्रेस का कहना है कि इस यात्रा में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और समान विचारधारा के लोग शामिल हो सकते हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और किसान नेता योगेंद्र यादव एक साथ मिलकर भाजपा का विरोध करने की नीति पर विचार कर रहे हैं. योगेंद्र यादव ने अप्रत्यक्ष तरीके से इसकी पुष्टि भी कर दी है. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के विचार से सहमत हैं.

  • #WATCH | "...There's a consensus that we welcome this (Congress') Bharat Jodo Yatra because this is the need of the hour that we've agreed to engage with. Engagement can take many forms...Forms will vary but we've agreed to engage with this yatra..," says Yogendra Yadav, in Delhi pic.twitter.com/x6L6HZAvMC

    — ANI (@ANI) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यादव ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा समय की मांग है. उन्होंने यह भी कहा कि हमलोग साथ काम करने को लेकर सहमत हुए हैं. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि वे एक साथ किस प्रकार काम करेंगे, तो उन्होंने कहा कि इसके कई तरीके हो सकते हैं. उनके अनुसार तरीका चाहे जो भी हो, वह इस यात्रा के साथ एन्गेज करेंगे.

राजनीतिक जानकार बताते हैं कि कांग्रेस की कोशिश 2014 से पहले भाजपा द्वारा बनाए गए माहौल को अपनाने की है. आपको बता दें कि तब भाजपा ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला था. उस समय अन्ना आंदोलन भी चरम पर था. इस आंदोलन ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाया था. विश्लेषक मानते हैं कि इसका राजनीतिक फायदा भाजपा को मिला. बहुत संभव है कि कांग्रेस भाजपा के खिलाफ उसी माहौल को बनाने की कोशिश करे. और इसी कड़ी में उसने किसान नेता योगेंद्र यादव से संपर्क साधा है. कांग्रेस का कहना है कि इस यात्रा में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और समान विचारधारा के लोग शामिल हो सकते हैं.

  • आज श्री @RahulGandhi जी ने सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ आर्थिक-सामाजिक मुद्दों व आगामी 'भारत जोड़ो' यात्रा के साथ सामाजिक संगठनों को जोड़ने के लिए विस्तृत चर्चा की। pic.twitter.com/VIQ97a0613

    — Congress (@INCIndia) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है भारत जोड़ो यात्रा - कांग्रेस की यह यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जाएगी. यह 3500 किलोमीटर की यात्रा होगी. 12 राज्यों से होकर यह गुजरेगी. यात्रा तमिलनाडु में सात से 10 सितंबर तक चार दिनों तक चलेगी, उसके बाद 11 सितंबर से यात्रा पड़ोसी केरल में शुरू होगी. इसी तरह से यह यात्रा आगे बढ़ती रहेगी.

ये भी पढ़ें : गुजरात में अरविंद केजरीवाल ने कहा...भारत रत्न के हकदार सिसोदिया

Last Updated : Aug 22, 2022, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.