जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए. बता दें, सीएम गहलोत की पहले से ही तबीयत खराब थी. वहीं सीएम के बेटे वैभव गहलोत उनसे पहले संक्रमित हो चुके थे. गहलोत कोरोना टेस्ट करवा कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए थे. ऐसे में सीएम के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर सवाल उठ रहे (Irresponsible behavior of CM Gehlot) हैं.
सीएम गहलोत लगातार कोरोना को लेकर लोगों को नसीहत देते नजर आए. सीएम गहलोत तबीयत खराब होने के बावजूद कांग्रेस मुख्यालय प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंच गए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम के तबीयत खराब होने की बात भी कही (Gehlot PC after getting corona test) है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना का टेस्ट करवा कर आए थे.
मतलब साफ है कि उन्हें इस बात की आशंका थी कि वह कॉविड पॉजिटिव हो सकते हैं. ऐसे में जो सीएम गहलोत सामने बैठे मीडिया की संख्या को लेकर कोविड प्रोटोकॉल निभाने के लिए व्यंग करते दिखाई दिए, मुख्यमंत्री खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सवालों के घेरे में आ गए हैं. सीएम ने कोरोना टेस्ट करवाने के बाद प्रेस कॉफ्रेंस कर कई लोगों को खतरे में डाल दिया है.
वैभव गहलोत कल हुए थे कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत बुधवार को संक्रमित हुए (Vaibhav Gehlot Corona positive) थे. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने मास्क भी नहीं लगाया था (CM ashok gehlot corona positive).
यह भी पढ़ें. सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान में कोरोना पैर पसार रहा है. इसी बीच राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस पार्टी से जीते हुए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की बैठक हुई. जिसमें कार्यों की समीक्षा की गई. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश दिए. ये बैठक 4 संभागों बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के नगर निकायों के विजयी चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की बैठक हुई. भले ही यह बैठक पूरे कोरोना गाइडलाइन को निभाते हुए की गई, लेकिन बाकी बचे हुए 3 संभागों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की बैठक अब स्थगित कर दी है गई है.
इस बैठक के बाद शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के राजस्थान अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने एआईसीसी से आगे के कार्यक्रम निरस्त करने या ऑनलाइन करवाने के बारे में राय मांगी थी लेकिन उससे पहले ही सीएम संक्रमित हो गए. जिसके बाद शुक्रवार से ही कांग्रेस में मीटिंग निरस्त कर दी गई है.